Apple iPhone 14 की स्पेसिफिकेशन लांच से पहले हुई लीक, मिल रहा ये दमदार फीचर्स

Apple iPhone 14 Launch : ग्लोबल टेक कम्पनी Apple इस साल iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max को लांच करने वाला हैं। Apple iPhone 14 को लेटेस्ट 6GB के साथ लांच कर सकता है।;

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-07-28 14:40 IST

 iPhone 14 (Image Credit : Social Media) 

Apple iPhone 14 Details : ग्लोबल दिग्गज टेक कंपनी Apple अपने नवीनतम आईफोन सीरीज 13 सितंबर को एक मेगा लॉन्च इवेंट के दौरान नवीनतम iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Pro Max को एक मेगा लॉन्च इवेंट के दौरान इस साल 13 सितंबर को लांच करेगा। हालांकि नए डिवाइस के लांचिंग से पहले ही उससे जुड़ी कुछ स्पेसिफिकेशन लीक हों गयी। लीक रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा सकता है की Apple iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को लेटेस्ट 6GB के साथ लांच कर सकता है।

iPhone 14 Specification

iPhone 14 डिज़ाइन के मोर्चे पर काफी ज्यादा शानदार होगा। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका कैमरा बम्प iPhone 13 प्रो मैक्स पर टक्कर से 0.57 मिमी बड़ा होगा या 4.17 मिमी मोटा होगा। MacRumors की एक रिपोर्ट के अनुसार iPhone 14 के डिस्प्ले पैनल आपूर्ति श्रृंखला इन दिनों थोड़ी स्लो है, लेकिन विश्लेषक का मानना ​​​​है कि iPhone 14 मॉडल के आगामी बड़े पैमाने पर उत्पादन पर सीमित प्रभाव पड़ेगा, जिसकी घोषणा सितंबर में होने की उम्मीद है।

iPhone 14 और iPhone 14 Max में 6GB पुराने LPDDR4X रैम की सुविधा दी जा सकती है। हालांकि iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में LPDDR5 RAM होने की संभावना है इससे iPhone 14 Pro और बेहतर, कुशल प्रदर्शन कर सकेगा। इसके साथ ही iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में मॉडल के नए "A16" चिप द्वारा संचालित होने की उम्मीद है। हालांकि iPhone 14 और iPhone 14 Max में A15 चिप हो सकता है।

Full View

iPhone 14 Price

iPhone 14 की कीमत को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया। हालांकि लीक रिपोर्ट्स के आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा कि iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की कीमत क्रमशः 87,999 रुपये और 95,999 रुपये हो सकता है। इसके साथ ही उम्मीद की जा रही कि एप्पल iPhone 13 Mini वैरिएंट को Max में बदल सकता है जिसके बाद इसकी कीमत करीब 23,000 रुपये तक बढ़ जाएगी।

Tags:    

Similar News