Bug in iphone: iphone यूजर्स की बढ़ी परेशानी, ये 4 कैरेक्टर टाइप करते ही फोन हो रहा Crash

Apple iphone Bug: अगर आप Iphone चलाते हैं तो सावधान हो जाएं। आईफोन यूजर्स की परेशानी इन दिनों बढ़ी हुई है। दरअसल आईफोन यूजर्स नए बग की वजह से परेशान हो रहे हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-08-23 07:30 IST

Bug in iphone

Apple iphone Bug: अगर आप Iphone चलाते हैं तो सावधान हो जाएं। आईफोन यूजर्स की परेशानी इन दिनों बढ़ी हुई है। दरअसल आईफोन यूजर्स नए बग की वजह से परेशान हो रहे हैं। हालांकि, ऐसा ये पहली बार नहीं है जब आईफोन में बग के कारण यूजर्स को परेशानी हो रही हो बल्कि इससे पहले भी कई बार ऐसा देखा जा चुका है। तो ऐसे में आइए जानते हैं कि, नया बग के बारे में विस्तार से:

iphone यूजर्स की बढ़ी परेशानी

Iphone यूजर्स नए बग के कारण काफी परेशान हैं। दरअसल कुछ रिसर्चर्स के अनुसार, कुछ स्पेशल कैरेक्टर डालने पर बग एक्टिव हो जाता है जो फोन को क्रैश कर रहा है। वहीं, टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, एपल आईफोन यूजर्स को कुछ कैरेक्टर का इस्तेमाल करने पर Bug की समस्या होती है। ऐसे में अगर इस बग से बचाना चाहते हैं तो गलती से भी इन चार कैरेक्टर का इस्तेमाल ना करें। रिपोर्ट्स की मानें, तो ये बग iOS 17 पर काम करने वाले आईफोन में ये स्पॉट हुआ है। फिलहाल, Apple की ओर से किसी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, आईफोन यूजर्स को इस बग से काफी दिक्कत हो रही है। इसके कारण कई बार यूजर्स का मोबाइल एक-दो सेकंड के लिए स्क्रीन को ब्लैक कर दे रहा है।


फिलहाल अभी ये साफ नहीं है कि, आखिर कंपनी कब तक इस बग को दूर करने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट देगी। ऐसे में जब तक कंपनी की ओर से इस बग को रिमूव करने के लिए कोई नया अपडेट नहीं आता तब तक यूजर्स को अलर्ट रहने की जरूरत है। आईफोन को यूजर्स आसानी से क्रैश करा सकते हैं। यूजर्स को बस अपने आईफोन की App Library में जाकर इसे सर्च बार में “”:: टाइप करना होगा। ये कैरेक्टर टाइप करते ही आपका आईफोन क्रैश हो सकता है। 

Tags:    

Similar News