Honor X9b vs Honor 90: दोनों फोन में से कौन सा है बेहतर और क्या है इन स्मार्टफोन्स में बड़ा अंतर

Honor X9b vs Honor 90: Honor X9b कई कमाल के फीचर्स के साथ उपलब्ध गई। यह फोन काफी स्लिम है और बड़ी 5,800mAh बैटरी के बाद भी लाइटवेट है।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-02-25 11:43 GMT

Honor X9b vs Honor 90: अगर आप Honor का फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको इस ब्रांड के कई फोन ऑप्शन में मिल जाएंगे। वहीं इन दिनों Honor 90 और Honor X9b काफी डिमांड में है। अगर आप भी इन दोनों फोन को लेकर कंफ्यूज है कि आपको इन दोनों फोन में से कौन सा खरीदना चाहिए। तो इसके लिए आपको सबसे पहले दोनों फोन के फीचर्स और कीमत के जरिए इनके बीच का बड़ा अंतर समझना पड़ेगा। तो आइए जानते हैं कि, Honor 90 और Honor X9b में क्या है बड़ा अंतर:

Honor X9b features and price

Honor X9b के फीचर्स की बात करें तो इस फोन की खासियत यह है कि फोन काफी स्लिम है और बड़ी 5,800mAh बैटरी के बाद भी लाइटवेट है। फोन के बैक साइड पर बड़ा सा कैमरा मॉड्यूल भी है जिसपे बड़ी सी गोल्डन रिंग है। बता दें नीचे के साइड टाइप सी पोर्ट है, डुअल सिम स्लॉट है और एक स्पीकर भी मिलेगा। इतना ही नहीं फोन में आपको इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल जाएगा। यह 1.5K कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले केक्सथ आएगा। Honor X9b स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित है जो 8GB रैम के साथ आएगा। यह फोन 6.78-इंच की घुमावदार AMOLED स्क्रीन के साथ मार्केट में उपलब्ध है। वहीं यह 108-मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। भारत में हॉनर X9b की कीमत 25,999 है, फोन 8GB+256GB स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध है।


Honor 90 features and price 

Honor 90 के features की बात करें तो यह फोन 200MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और शानदार डिजाइन के साथ उपलब्ध है। इस फोन को 6.7 इंच के Quad Curve AMOLED, 3840Hz रिस्क फ्री डिमिंग डिस्प्ले के साथ मार्केट में उतारा गया था, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600nits की पीक ब्राइटनेस के साथ मिलेगा। Honor 90 5G को Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट उपलब्ध है। Honor 90 5G में 8GB और 12GB रैम ऑप्शन के साथ 256GB और 512GB स्टोरेज मिलेगी। वहीं Honor 90 5G को 200MP+12MP+2MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया गया। फोन में 50MP फ्रंट कैमरा है। इस फोन में आपको 30W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ 5,000mAh बैटरी मिलेगी। Honor 90, 12GB रैम + 512GB स्टोरेज की कीमत अमेजन पर 26,749 रुपये है। दरअसल इस फोन को 37,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।

Tags:    

Similar News