e-SIM की परेशानी होगी दूर, अब एक से दूसरे फोन में आसानी से ट्रांसफर कर सकेंगे नंबर
eSIM Transfer Process: बदलते समय में टेक्नोलॉजी में भी काफी बदलाव आया है। दरअसल भारत में कम ही लोग ई-सिम कार्ड यूज करते हैं लेकिन धीरे-धीरे भारत में भी इसका क्रेज अब बढ़ रहा है।;
eSIM Transfer Process: बदलते समय में टेक्नोलॉजी में भी काफी बदलाव आया है। दरअसल भारत में कम ही लोग ई-सिम कार्ड यूज करते हैं लेकिन धीरे-धीरे भारत में भी इसका क्रेज अब बढ़ रहा है। बता दें भारत की तीनों ही बड़ी टेलीकॉम कंपनियां भी ई-सिम की सुविधा देती हैं। हालांकि, एप्पल अपने iPhone में काफी पहले से ही ई -सिम की सुविधा दे चुका है। वहीं कुछ एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स में भी अब ये खास सुविधा मिलने लगा है। लेकिन, एंड्रॉइड के साथ फिलहाल दिक्कत यह है कि यूजर्स ई-सिम को एक से दूसरे मोबाइल पर आसानी से ट्रांसफर नहीं कर सकते। हालांकि, यह सुविधा अब आसान होने जा रही है।
e-SIM की परेशानी होगी खत्म
बता दें एंड्रॉयड eSIM ट्रांसफर टूल की तरह काम करता है। इससे आप अलग-अलग फोन कंपनियों के स्मार्टफोन के बीच आसानी से eSIM ट्रांसफर भी कर सकेंगे। हालांकि,cअभी तक ये सपोर्ट Google Pixel फोन के लिए थी। eSIM का इस्तेमाल भले ही काफी आसान माना जाता है, लेकिन एक फोन से दूसरे फोन में इसे ट्रांसफर करना बेहद मुश्किल है। लेकिन अब ये परेशानी खत्म होने वाली है।
बता दें गूगल ने इस समस्या को सुलझाने के लिए जल्द eSIM ट्रांसफर टूल लॉन्च करने का ऐलान किया। जिसके बाद इससे एक फोन से दूसरे फोन में eSIM ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, एक यूजर ने एक ब्रांड के फोन से दूसरे ब्रांड के फोन के बीच eSIM किया है।
ऐसे में अब ये माना जा रहा है कि गूगल ने eSIM ट्रांसफर टूल को धीरे-धीरे जारी करना शुरू कर दिया है। हालांकि, अभी तक ये फीचर Google Pixel 8 स्मार्टफोन में काम कर रहा था। जिसकी मदद से पुराने Pixel फोन से नए Pixel फोन के बीच eSIM ट्रांसफर होता है। अब ये फीचर दूसरे ब्रांड्स के फोन पर भी काम करने वाला है।