How To Block Spam Calls: स्पैम कॉल्स से हो चुके हैं परेशान, तो बस फोन की सेटिंग्स में ऑन करें ये फीचर

How To Block Spam Calls: कभी-कभी यूजर्स स्पैम कॉल को बचने के लिए डीएनडी मोड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ऐसा ज्यादा समय तक नहीं किया जा सकता है।;

Update:2024-12-07 18:09 IST
spam call

स्पैम कॉल को ब्लॉक करने का तरीका (सोशल मीडिया)

  • whatsapp icon

How To Block Spam Calls: अक्सर ऐसा होता है कि आप किसी जरूरी काम को कर रहे होते हैं और अचानक आपके फोन के बेल बजती है। जिस पर आप काम को छोड़कर फोन रिसीव करते हैं। फोन रिसीव करने के बाद आपको पता चलता है कि वह कॉल जरूरी नहीं बल्कि स्पैम कॉल थी। ऐसे कॉल के चलते आपका ध्यान भटकता है। साथ ही नाराजगी भी होती है। ऐसे कॉल सभी लोगों के फोन पर दिन में चार से पांच बार आते हैं। कभी क्रेडिट कार्ड बनवाने, कभी मनपसंद रिंग ट्यून लगवाने तो कभी लोन लेने के लिए इस तरह के स्पैम कॉल आते हैं। स्पैम कॉल के जरिए कभी-कभी लोगों के साथ फ्रॉड भी हो जाता है। ऐसे में इन स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप स्पैम कॉल्स से बच सकते हैं।

कभी-कभी यूजर्स स्पैम कॉल (Spam Call) को बचने के लिए डीएनडी मोड (DND Mode) का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ऐसा ज्यादा समय तक नहीं किया जा सकता है। क्योंकि डीएनडी मोड ऑन करने पर आपकी जरूरी कॉल्स मिस हो जाएगीं। ऐसे में अगर आप स्पैम कॉल से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको अपने एंड्राइड फोन की सेटिंग्स में कुछ बदलाव करना होगा। जिससे आपको स्पैम कॉल की समस्या से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाएगी।

स्पैम कॉल से इस तरह मिलेगा छुटकारा

स्पैम कॉल के झंझट से हमेषा के लिए निजात पाने के लिए एंड्राइड फोन यूजर्स को सेटिंग्स में जाकर कुछ बदलाव करना होगा। जिसके बाद स्पैम कॉल ऑटोमेटिक ब्लॉक हो जायेंगे। एंड्राइड फोन यूजर्स को सबसे पहले अपने फोन ऐप या कॉलिंग वाले ऐप पर जाना होगा। इसके बाद वहां पर आपको तीन डॉट नजर आयेंगे। इन तीनों डॉट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यूजर्स को सेटिंग में जाकर क्लिक करना होगा।

क्लिक करने के बाद फोन पर आपके सामने कॉलर आईडी और स्पैम का विकल्प खुल कर सामने आ जाएगा। जिस पर एंड्राइड फोन यूजर्स को क्लिक करना होगा। इसके बाद दो ऑप्शन दिखायी देंगे। आपको बस स्पैम नंबर्स की पहचान करने वाली सेटिंग्स को ऑन कर देना होगा। फिर स्पैम कॉल फिल्टर के ऑप्शन को ऑन कर दें। इस दोनों ऑप्शन को ऑन स्पैम कॉल ऑटोमेटिक ब्लॉक हो जाएगी और आपकी यह समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी।

Tags:    

Similar News