Masked AADHAAR CARD: अगर आप भी करते हैं Aadhar Card से OYO या होटल रूम बुक, तो तुरंत करें ये काम
Masked AADHAAR CARD: अगर आप OYO या होटल रूम बुक करते हो तो सबसे पहला डॉक्यूमेंट आधार कार्ड होता है। ये आज के समय में नार्मल प्रोसेसर हो गया है;
Masked AADHAAR CARD(photo-social media)
Masked AADHAAR CARD: अगर आप OYO या होटल रूम बुक करते हो तो सबसे पहला डॉक्यूमेंट आधार कार्ड होता है। ये आज के समय में नार्मल प्रोसेसर हो गया है, जिसका मोटीव कस्टमर्स की पहचान और सेफ्टी सुनिश्चित करना है। परन्तु आधार कार्ड का इस्तेमाल करते समय आपको कुछ बातो का खास ख्याल रखना पड़ता है। ऐसे में आप अपना ओरिजनल आधार कार्ड किसी को भी देने से पहले Masked Aadhaar Card का इस्तेमाल कर सकते हैं। अपना रूम बुक करने से पहले आपको मास्क्ड आधार कार्ड बना कर रखना है और इसे ही जमा करवाना है।
Masked Aadhaar Card क्या है?
Masked Aadhaar Card, एक डिजिटल ऑप्शन है, इसमें आपकी सभी आधार डिटेल, नंबर, फोटो होते है। इसके साथ ही Aadhaar के लास्ट के 4 अंक दिखाए जाते हैं। परन्तु इसमें लास्ट के 12 अंक छुपा दिए जाते है, इससे आपको पर्सनल डिटेल शो नहीं होती है।
Masked Aadhaar Card में मिलेगी सेफ्टी
डेटा सेफ्टी: जब आप किसी होटल या OYO जैसी सर्विसेस से रूम बुक करते हैं, तो आपके Aadhar कार्ड के जरिए आपकी पर्सनल डिटेल्स शेयर हो जाती है। Masked Aadhaar Card का इस्तेमाल करने से आपका पूरा Aadhaar नंबर पब्लिक होने से बचता है, जिससे आपकी पहचान की चोरी मतलब identity theft का खतरा कम हो जाता है।
स्कैम का खतरा कम: मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करने से आप किसी भी धोखाधड़ी वाले काम में नहीं फसेंगे, फ्रॉड एक्टिविटी को रोकने में भी मदद करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें आपको कई डिटेल शो नहीं होती है, जिससे किसी भी तरह के गलत इस्तेमाल को रोका जा सकता है।
आसान और सेफ प्रोसेस: आजकल डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर Masked Aadhaar Card को आसानी से अपलोड किया जा सकता है। इससे होटल्स और OYO रूम्स की लिए बुकिंग करना न केवल आसान हो जाता है, बल्कि ये कस्टमर्स के लिए एक सेफ ऑप्शन भी ऑफर करता है।
इस तरह करें Masked AADHAAR CARD डाउनलोड
मास्क्ड आधार कार्ड को आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा। डाउनलोड आधार सेक्शन में जाएं और माय आधार के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपना आधार नंबर भरना होगा, अब सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आ जाएगा। इस ओटीपी भरके वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा करें, अब आपको डाउनलोड का ऑप्शन शो होगा. डाउनलोड करने के बाद एक चेकबॉक्स शो होगा, इसमें आपसे पूछा जाएगा कि आप मास्क्ड आधार चाहते हैं? इस पर टिक कर दें। ये आपके पास पीडीऍफ़ फॉरमेट में लॉक होगा।