Indian Railways ले आई SuperApp, Confirm Ticket मिलना होगा आसान और भी कई सुविधाएं

Indian Railway SuperApp: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को सुविधा देने के लिए नए नए ऐप भी लॉन्च करती रहती है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-02-02 13:05 IST

Indian Railway SuperApp (Credit: Social Media)

Indian Railway SuperApp: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को सुविधा देने के लिए नए नए ऐप भी लॉन्च करती रहती है। भारतीय रेलवे एक और ऐप पेश कर रही है, जिसके जरिए यात्रियों को कई बड़ी सुविधाएं भी मिलेंगी। तो ऐसे में आइए जानते हैं भारतीय रेलवे के SuperApp के बारे में विस्तार से:

क्या है Indian Railway SuperApp 

Indian Railway की ओर से SuperApp को पेश किया गया है। रेलवे मंत्रालय ने रेल यात्रियों के लिए इस ऐप को रिलीज किया है। इस ऐप को रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) और आईआरसीटीसी ने मिलकर पेश किया है। ये ऐप, Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस ऐप की खासियतें ये है कि, इस ऐप से आरक्षित और अनारक्षित दोनों तरह के टिकट बुक होंगे। प्लेटफ़ॉर्म पास भी ऑनलाइन भी इस ऐप के जरिए खरीदे जा सकते हैं। 

SuperApp की खासियत ये है कि, यूजर्स सिंगल साइन-इन से सारी सुविधाओं को एक्सेस कर पाएंगे। भारतीय रेलवे की सारी सुविधाओं का आनंद यात्रियों को लेने के लिए बार-बार साइन-इन नहीं करने की भी जरूरत नहीं है। इस ऐप से टिकट बुकिंग, पार्सल और फ्रेट इंक्वायरी, ट्रेन और PNR स्टेटस पूछताछ सहित खाना ऑर्डर करना शिकायत के लिए सर्विसेस मिलेंगी। एक बार साइन-इन होने के बाद यूजर्स इसे बायोमैट्रिक के जरिए भी एक्सेस कर पाएंगे, जो सबसे बड़ी राहत है। 


क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं IRCTC SuperApp में

आरक्षित और अनारक्षित दोनों तरह के टिकट बुक SuperApp से होंगे। 

प्लेटफ़ॉर्म पास ऑनलाइन SuperApp के जरिए खरीद सकते हैं। 

SuperApp से ट्रेन की लाइव ट्रैकिंग की सुविधा मिलने वाली है।

यात्रा के दौरान SuperApp के जरिए यात्री सीधे फ़ोन से खाना और पेय ऑर्डर कर सकते हैं।

यात्री SuperApp के ज़रिए अपनी राय और सुझाव भी दे सकते हैं।

लॉजिस्टिक्स कंपनियां, SuperApp के जरिए माल ढुलाई बुकिंग करा सकती हैं।

SuperApp से पूछताछ की भी सुविधा मिल जाएगी। 

SuperApp के जरिए यात्रियों को शिकायत निवारण की सुविधा भी मिलेगी। 

SuperApp के जरिए यात्रा बीमा विकल्प भी मिलेगा। 

SuperApp से ऑनबोर्ड सफ़ाई अनुरोध की भी सुविधा मिल जाएगी। 

Tags:    

Similar News