iPhone 12 पर बंपर छूट, हो गया इतना सस्ता, फटाफट जानें कितनी हुई कीमत

Disscpunt On iPhone 12: अगर आप भी आईफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो फिर जल्दी करें क्योंकि इस समय iPhone 12 पर बंपर छूट दी जा रही है।

Written By :  Shreya
Update: 2022-06-24 05:41 GMT

iPhone 12 (फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

iPhone 12 Price Drop: भारत में जल्द ही एप्पल आईफोन 14 लॉन्च (iPhone 14 Launch In India) करने की तैयारी में है। इस बीच iPhone के अन्य सीरीज के दाम कम हो रहे हैं। पहले iPhone 13 की कीमत में भारी कटौती की गई और अब iPhone 12 पर भी बंपर छूट दी जा रही है। दरअसल, ई- कॉमर्स साइट Flipkart पर इलेक्ट्रॉनिक्स सेल (Flipkart Electronics Sale) चल रही है, जिसमें आईफोन पर शानदार डील दी जा रही है। ऐसे में अगर आप भी आईफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो फिर जल्दी करें क्योंकि यह सेल 26 जून तक ही जारी रहेगी।

iPhone तो हर कोई खरीदना चाहता है, लेकिन इसके हाईप्राइज की वजह से अधिकतर लोग अपने हाथ पीछे खींच लेते हैं। लेकिन अब आपको iPhone खरीदने के लिए ज्यादा सोचना नहीं होगा, क्योंकि इस पर जबरदस्त छूट दी जा रही है। iPhone 12 आप काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। छूट के बाद आप 70,900 हजार रुपये वाला iPhone 12 (128GB) सिर्फ 45,499 में खरीद सकते हैं। चलिए जानतें है फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल (Flipkart Electronics Sale 2022) के बारे में- 

बता दें कि 128GB वाले iPhone 12 की कीमत 70,900 रुपये है, जो कि Flipkart Electronics Sale में डिस्काउंट के बाद 58,999 रुपये में मिल सकता है। यानी इस फोन पर आपको पूरे-पूरे 11,901 रुपये की बंपर छूट मिल रही है। हालांकि कई अन्य बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स (iPhone 12 Offers) से आप और भी कम कीमत में ये फोन खरीद सकते हैं।

बैंक ऑफर्स (Flipkart Bank Offer)

Flipkart पर 128GB वाले iPhone 12 के लिए कई तरह के बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। जैसे कि अगर आप फोन को खरीदने के लिए एसबीआई के क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) से पेमेंट करते हैं तो आपको अतिरिक्त एक हजार रुपये की छूट दी जाएगी। जिसके बाद फोन की कीमत 57,999 रुपये हो जाएगी।

एक्सचेज ऑफर (Flipkart Exchange Offer)

यहीं नहीं आईफोन 12 पर एक्सचेंज ऑफर (Exchange Offer) भी दिया जा रहा है। अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 12,500 रुपये ऑफ मिल सकता है। हालांकि इसके लिए एक्सचेंज किया जाने वाला फोन लेटेस्ट मॉडल का और उसकी कंडीशन अच्छी होनी चाहिए। ऐसे में आपको iPhone 12 बस 45,499 रुपये में मिल सकता है।

दोस्तों देश दुनिया से जुड़ी किसी भी खबर को सबसे पहले जानने के लिए फालो करें Google News पर करें हमें।

Tags:    

Similar News