Iphone 16 Pro Max से बहुत अलग होगा Iphone 17 Pro Max के फीचर्स

Iphone 16 Pro Max vs iphone 17 Pro Max Features: अगर आप आईफोन लवर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। एप्पल अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज iphone 16 Series को लॉन्च करने की तैयारी में है।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-09-03 10:44 GMT

Iphone 16 Pro Max vs Iphone 17 Pro Max 

Iphone 16 Pro Max vs iphone 17 Pro Max Features: अगर आप आईफोन लवर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। एप्पल जल्द ही अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज iphone 16 Series को लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि, इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही iphone 17 Pro Max के फीचर्स भी लीक हो गए हैं। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार iphone 16 Pro Max से iphone 17 Pro Max के फीचर्स काफी अलग होंगे। तो ऐसे में आइए जानते हैं iphone 16 Pro Max vs iphone 17 Pro Max के फीचर्स के बारे में विस्तार से:

iphone 16 Pro Max के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (iphone 16 Pro Max Features, Launch Date And Price):

Iphone 16 Pro Max इस माह ही यानी 9 सितंबर को लॉन्च होने वाला है। iPhone 16 Pro Max फोन iOS 19 और ऑन-डिवाइस AI फीचर से लैस होगा। बता दें कि, एप्पल 9 सितंबर को आईफोन के चार मॉडल iPhone 16 यानी iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पेश करेगा। इसके अलावा, कई और अन्य डिवाइसेज भी भी लॉन्च हो सकते हैं। वहीं एप्पल इस बार की आईफोन सीरीज में नए बदलाव लाने की तैयारी में है। iPhone 16 Pro Max अब तक का सबसे बड़ा आईफोन होने वाला है। इसमें 6.9 इंच की सुपर रेटिना डिस्प्ले मिल सकती है। ये फोन LTPO पैनल से लैस होगा। iPhone 16 Pro Max को कंपनी मार्केट में A18 Pro चिपसेट के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है। 


Iphone 17 Pro Max के फीचर्स और कीमत (iphone 17 Pro Max Features And Price):

Iphone 17 Pro Max के फीचर्स और कीमत (iphone 17 Pro Max Features And Price) की बात करें तो एप्पल एनालिस्ट मिंग-ची-कुओ (Ming-Chi-Kuo) ने, iPhone 17 Pro Max के रैम समेत कई अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी है। Iphone 17 Pro Max फोन में 12GB रैम का सपोर्ट मिल सकता है। इस सीरीज के तहत कंपनी iPhone 17, iPhone 17 Ultra, iPhone 17 Pro और iPhone SE 4 में 8 जीबी रैम को लॉन्च करने वाली है। इस प्रो मैक्स मॉडल में AI कैपेबिलिटीज को बेहतर बनाने के लिए ज्यादा रैम भी दिया जा सकता है। इस नए आईफोन मॉडल में थर्मल मैनेजमेंट के लिए ग्रेफाइट शीट का इस्तेमाल किया जा सकता है। iPhone 17 Pro Max के लॉन्च डेट की बात करें तो ये फोन अगले साल यानी 2025 में लॉन्च होगा। हालांकि इस फोन की कीमत को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि, iphone 16 Series के लॉन्च होने के बाद iphone 17 Pro Max की कीमत और इस फोन से जुड़ी जानकारी सामने आ सकती है।  

Tags:    

Similar News