iphone 16 Series को EMI पर कैसे खरीदें, जानें डीटेल्स और बैंक ऑफर डिस्काउंट

Iphone 16 Series Price: अगर आप iphone 16 Series खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। कंपनी अपने यूजर्स को कुछ छूट और ऑफर्स डिस्काउंट दे रही है।

Update:2024-09-10 18:13 IST

iPhone 16  

Iphone 16 Series Price: अगर आप iphone 16 Series खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। कंपनी अपने यूजर्स को कुछ छूट और ऑफर्स डिस्काउंट दे रही है। जिसका फायदा उठाकर आप iphone 16 Series को खरीद सकते हैं। आप चाहें तो iphone 16 Series को EMI पर भी खरीद सकते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Iphone 16 Series को EMI पर कैसे खरीदें और इस पर मिल रहे ऑफर डिस्काउंट के बारे में विस्तार से:

EMI पर ऐसे खरीदें iphone 16 Series

iPhone 16 के शुरुआती बेस मॉडल यानी 128GB स्टोरेज की कीमत 79,900 रुपए है। Iphone 16 Series की सेल भारत में 20 सितंबर से शुरू होने वाली है और प्री-ऑर्डर 13 सितंबर को शाम 5:30 बजे से शुरू हो जाएगी। iphone 16 सीरीज के मॉडल को EMI पर खरीदा जा सकता है। यूजर्स क्वालिफाइंग कार्ड (अमेरिकन एक्सप्रेस, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई आदि) से छह महीने के इंस्टॉलमेंट पर iphone 16 को EMI पर 15.99% प्रति वर्ष की दर से खरीद सकते हैं। यानी iphone 16 के बेस मॉडल की कीमत 79900 रुपए है, तो इसे खरीदने के लिए 15.99% प्रति वर्ष की ब्याज दर पर छह महीने में कुल 83667 रुपए का भुगतान करना होगा। 


जिसका मतलब ये है कि, 3767 रुपये ब्याज के रूप में भुगतान करना होगा। इसके अलावा, इस फोन कर नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मौजूद है। वहीं ऐप्पल की वेबसाइट से आईफोन पर इंस्टैंट कैशबैक ऑफर मिल रहा है। आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स पर 5000 रुपए, आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस पर 5000 रुपए तक का छूट मिल रहा है। इसके अलावा भी इन सभी फोन्स पर कई तरह के छूट डिस्काउंट ऑफर मिलने वाले हैं। Iphone 16 Series के तहत कंपनी ने चार मॉडल्स को पेश किए हैं। इन चारों स्मार्टफोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। 

Tags:    

Similar News