iphone 16 Series Price: शानदार कैमरा के साथ लॉन्च होगा ये फोन, डीटेल्स लीक

iphone 16 Series Price: Apple अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज iphone 16 को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज के तहत आने वाले स्मार्टफोन्स के फीचर्स काफी बेहतरीन होंगे।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-08-27 15:15 IST

iphone 16  series 

Iphone 16 Series: Apple अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज iphone 16 को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है। इस सीरीज के तहत आने वाले स्मार्टफोन्स के फीचर्स काफी बेहतरीन होंगे। इसमें यूजर्स को नए कैमरा अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। कंपनी इस फोन में नया बटन भी दे सकती है, जो कैमरा एक्सेस के लिए होने वाला है। तो ऐसे में आइए जानते हैं iphone 16 Series के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:

iphone 16 Series के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (iphone 16 Series Features, Launch Date And Price):

iphone 16 Series के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (iphone 16 Series Features, Launch Date And Price) की बात करें तो इस सीरीज के तहत आने वाले स्मार्टफोन्स के फीचर्स काफी तगड़े और बेहतरीन होंगे। इस सीरीज के तहत आने वाले स्मार्टफोन्स iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 2X Zoom के साथ प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इस फोन में कंपनी द्वारा अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलेगी, जो 0.5X Zoom के साथ आ सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो iPhone 16 सीरीज में एक नया ईमेज फॉर्मेट JPEG-XL भी मिल सकता है। 


इस फोन में HEIF, JPEG, HEIF Max, ProRAW और ProRAW Max भी मिलेंगे। iPhone 16 और iPhone 16 Plus में वर्टिकल अलाइन्ड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जो 48MP का प्राइमरी कैमरा को सपोर्ट करेगा। इस फोन में नॉन-प्रो मॉडल्स में माइक्रो फोटोग्राफी का फीचर मिल सकता है। प्रो वेरिएंट के कैमरा कॉन्फिग्रेशन में कोई बदलाव नहीं होने वाला है। इस फोन में 48MP का मेन लेंस, 2X ऑप्टिकल जूम और 12MP का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है। 

अपकमिंग iPhone 16 सीरीज में कैप्चर बटन भी यूजर्स को मिलेंगे। ये बटन फोन के लोअर राइट कॉर्नर पर होगा। ये ट्रैकपैड की तरह भी काम आ सकता है। हमें कई बदलाव सॉफ्टवेयर फ्रंट पर देखने को मिलेंगे, iPhone 16 सीरीज अगले महीने की 10 तारीख यानी 10 सितंबर को लॉन्च होने की तैयारी में है। Iphone 16 Series की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 

Tags:    

Similar News