iPhone New Features: आईफोन में मिलेंगे अब कई बेहतरीन इमोजी, दिखेगी कार्टून की भी झलक

iPhone New Features: नए फीचर कंपनी आईफोन से लेकर आईपैड और मैक, एप्पल वॉच डिवाइस आदि सभी डिवाइस के लिए एक साथ पेश करने वाली हैं।

Report :  Jyotsna Singh
Update:2024-02-21 10:10 IST

आईफोन में मिलेंगे अब कई बेहतरीन इमोजी, दिखेगी कार्टून की भी झलक, मार्च में शामिल होंगें एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम के नए अपडेट: Photo- Social Media

iPhone New Features: स्मार्टफोन के बढ़ते चलन के साथ ही अब इन फोन के माध्यम से लोगों के बातचीत के तरीके में भी कई बदलाव आ रहें हैं। लंबे-लंबे मैसेज को लिखने से बचने के लिए और शॉर्ट में अपनी बात को कहने के लिए अब इमोजी का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। साथ ही स्पेलिंग्स को भी लोग अब लिखने से बचने के शॉर्ट वर्ड का इस्तेमाल करते हैं। असल में साल 2019 में मोबाइल फोन और लैपटॉप, पैड जैसे गेजेट्स में इमोजी की शुरुआत हुई थी।

एप्पल लगातार इमोजी को लोगों के दैनिक जीवन से जुड़कर इन्हे समय की मांग के अनुरूप ढालने का काम कर रही है। इसकी शुरुआत कंपनी ने 2019 में ही कर दी थी। जब इसने कई ह्यूमन इमोजी के नॉन-बाइनरी वर्जन्स को कलेक्शन में शामिल कर अपने यूजर्स को आचंभित कर दिया था। अब ये इमोजी नए जमाने में यूजर्स के लिए नई भाषा के तौर पर उनके गेजेट्स पर शामिल हो चुके हैं। इमोजी टेक्स्ट और कंवर्सेशन से लेकर सोशल मीडिया पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए देखे जा सकते हैं। मानव जीवन से जुड़ी हर संवेदना को व्यक्ति करते इन इमोजी लोगों की चैट में जैसे जान फूंकने का काम करते हों। इनके इस्तेमाल के प्रति लोगों का पैशन देखते हुए अब एप्पल जैसी नंबर वन ब्रांड से लेकर कई बड़ी टेक कंपनियां अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इन्हें अपने डिवाइस में शामिल कर रहीं हैं। साथ ही इन्हें समय-समय पर अपडेट भी करती रहती हैं।

इसी कड़ी में एप्पल अपने फोन में नए इमोजी को शामिल करने वाली है। खासकर टेक्स्ट मैसेज और सोशल मीडिया कंवर्सेशन पर फोकस्ड फीचर नए अपडेट में शामिल किए जा सकते हैं। ये नए फीचर कंपनी आईफोन से लेकर आईपैड और मैक, एप्पल वॉच डिवाइस आदि सभी डिवाइस के लिए एक साथ पेश करने वाली हैं। जिसके लिए ये कम्पनी अपने आईओएस का नया अपडेट iOS 17.4 को मार्च में पेश करने की तैयारी कर रही है। हालांकि एप्पल अपने नए अपडेट को सैमसंग पहले से ही इस फीचर का लाभ दे रही है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से...

नए ओएस अपडेट में मिल सकते हैं इमोजी के साथ कार्टूनिश फ्लेयर

एप्पल के नए ओएस अपडेट में यूजर्स को बहुत कुछ रोचक फीचर मिलने की उम्मीद की जा रही है। जिसमें एक ऐसा फीचर जो आज कल लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है वो असल में इमोजी से ही संबंधित है। कंपनी नए ओएस अपडेट में इमोजी के साथ कार्टूनिश फ्लेयर के अलावा नॉन-जेंडर स्पेसिफिक फैमिली सिम्बल्स भी इमोजी कलेक्शन में शामिल किए जाने हैं। इस अपडेट में फैमिली इमोजी में यूजर्स को बहुत कुछ नया देखने को मिलने वाला हैं।

Tags:    

Similar News