iQOO 13 Price: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होगा ये फोन,जानें कीमत
iQOO 13 Price: आइकू अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO 13 और 13 Pro को लेकर चर्चा में है। iQOO 13 सीरीज के तहत कंपनी अपने दो फोन iQOO 13 और iQOO 13 Pro को लॉन्च करेगी।;
iQOO 13 Price: आइकू अपने अपकमिंग स्मार्टफोन iQOO 13 और 13 Pro को लेकर चर्चा में है। iQOO 13 सीरीज के तहत कंपनी अपने दो फोन iQOO 13 और iQOO 13 Pro को लॉन्च करेगी। इस फोन के फीचर्स काफी अच्छे होंगे। ये फोन नेक्स्ट जेन के स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। इस फोन के लॉन्च होने से पहले ही इससे जुड़ी डीटेल्स लीक हो गई है। सामने आई डीटेल्स के अनुसार, बेस मॉडल आइकू 13 के स्पेसिफिकेशन काफी तगड़े होने वाले हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं iQOO 13 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स और कीमत के बारे में:
iQOO 13 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (iQOO 13 Features And Specifications):
iQOO 13 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 चिपसेट द्वारा संचालित एक अपकमिंग iQOO फ्लैगशिप फोन होने वाला है। लीक हुई डिटेल्स को देखकर ये उम्मीद कर सकते हैं कि, iQOO 13 की स्क्रीन 1.5K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करती है और 13 Pro का डिस्प्ले 2K रिजोल्यूशन के साथ आने वाला है।
लीक हुई डिटेल्स के मुताबिक, iQOO 13 में एक फ्लैट OLED पैनल होने वाला है, जो 2K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगा। इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है।
iQOO 13 के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, iQOO 13 में 16 जीबी RAM और 1 टीबी तक स्टोरेज मिलेगी। iQOO 13 के बैटरी की बात करें तो इसमें 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है। आइकू 13 फोन आइकू 12 के रिवर्जन के तौर पर लॉन्च हो सकता है, जिसमें कंपनी 6.78 inch Display देती है। ये फोन 50MP Rear Camera के साथ आता है।
iQOO 13 के लॉन्च डेट की बात करें तो इस फोन को नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी आइकू 13 प्रो मॉडल को सभी बाजारों में लॉन्च नहीं करेगी। iQOO 13 की कीमत की बात करें तो इस फोन की कीमत को लेकर फिल्हाल कोई खुलासा नहीं हुआ है।
आइकू 12 सीरीज में कंपनी द्वारा iQoo 12 और iQoo 12 pro मॉडल को लॉन्च किया गया था। इनकी शुरुआती कीमत करीब 52,999 रुपए तय की गई है। इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है। ये फोन Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में यूजर्स को 50MP का कैमरा दिया गया है। ये फोन iQoo 12 का अपग्रेड वर्जन होगा। इतना ही नहीं Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है।