Mahindra Thar Roxx Review: सेफ्टी के मामले में कैसी है महिंद्रा की थार, जानें Review

Mahindra Thar Roxx Review: महिंद्रा ने अपने लेटेस्ट गाड़ी Thar Roxx को लॉन्च कर दिया है। लॉन्च होते ही इस गाड़ी की डिमांड काफी बढ़ गई है।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-08-28 09:15 GMT

Thar ROXX 

Mahindra Thar Roxx Review: महिंद्रा ने अपने लेटेस्ट गाड़ी Thar Roxx को लॉन्च कर दिया है। लॉन्च होते ही इस गाड़ी की डिमांड काफी बढ़ गई है। इस गाड़ी में कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के मामले में भी ये गाड़ी काफी बेहतरीन हैं। तो अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले इसका रिव्यू जान लें। तो आइए जानते हैं Thar ROXX के सेफ्टी फीचर्स, कीमत, रिव्यू और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से:

Mahindra Thar Roxx के सेफ्टी फीचर्स, कीमत, रिव्यू और स्पेसिफिकेशन (Mahindra Thar Roxx Price And Specifications)

Mahindra Thar Roxx के सेफ्टी फीचर्स, कीमत, रिव्यू और स्पेसिफिकेशन (Mahindra Thar Roxx Features, Review, Price And Specifications) की बात करें तो ये गाड़ी कई तगड़े फीचर्स के साथ आती है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो हायर वेरिएंट में एलईडी फ़ॉग लैंप मिलती है। रॉक्स के मिड वेरिएंट में 18-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। नई थार का व्हीलबेस थ्री डोर थार से बड़ा है। इस के फ्रंट ग्रिल एंड हेडलैंप्स का डिज़ाइन बेहतरीन है। रियर डोर का हैंडल ऊपर होने के साथ साथ इसमें लेवल 2 ADAS भी मिलता है। इसमें 644 लीटर का बूट स्पेस के साथ सेकंड रो में स्पेस मिलता है।


इतना ही नहीं सेकंड रो सीट्स रिक्लाइन भी होती हैं। इस गाड़ी में पहला 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 162hp की पावर और 330Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। 2.2-लीटर डीजल इंजन भी इसमें मिलता है, जो 152hp की पावर और 330Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा नई थार रॉक्स में नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। साथ ही इस गाड़ी में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, डिजिटल कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स के अलावा पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट, डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री मिलता है। ये गाड़ी थ्री-प्वाइंटेड सीट बेल्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स के साथ आती है। थार रॉक्स में Crawl Smart assist और Intelliturn फ़ीचर मिलता है जो offroading में बहुत मददगार हैं। इस गाड़ी की स्टीयरिंग व्हील बहुत लाइट है। इसके ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्मूथ है। 

Mahindra Thar Roxx की कीमत (Mahindra Thar Roxx Price)

Mahindra Thar Roxx की कीमत की बात करें तो MX1 Petrol MT RWD की कीमत 12.99 lakh रुपए है। MX1 Diesel MT RWD की कीमत 13.99 lakh रुपए, MX3 Petrol AT RWD- की कीमत 14.99 Lakh रुपए, MX3 Diesel MT RWD की कीमत 15.99 Lakh रुपए, MX3 Diesel AT RWD की कीमत 17.49 Lakh रुपए, AX3L Diesel MT RWD की कीमत 16.99 Lakh रुपए, MX5 Diesel MT RWD की कीमत 16.99 Lakh रुपए, AX5L Diesel AT RWD की कीमत 18.99 Lakh रुपए और AX7L Diesel MT RWD की कीमत 18.99 Lakh रुपए है। 


Tags:    

Similar News