Moto Razr 40 Price: भारत के सबसे सस्ते फोल्डेबल फोन की बढ़ी डिमांड,जानें फीचर्स और कीमत

Moto Razr 40 Smartphone Price: बेहतरीन फीचर्स के साथ दमदार फोल्डेबल फोन है। इसमें 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4200 mAh की बैटरी भी है।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-02-28 04:54 GMT

Moto Razr 40 Smartphone Price: अगर आप फोल्डेबल फोन के शौकीन है तो आपके लिए मोटोरोला का Moto Razr 40 बेहतर विकल्प है। यह फोन कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है और किफायती दाम पर मार्केट में उपलब्ध है। अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास यह सही मौका है। दरअसल इस फोन पर कुछ ऑफर भी मिल रहे हैं, जिससे इसकी कीमत और कम हो सकती है। दरअसल इस डिवाइस को जून 2023 में लॉन्च किया गया था। लेकिन इस फोन की डिमांड अभी भी काफी हाई है। तो आइए जानते हैं Moto Razr 40 के फीचर्स और कीमत: 


Moto Razr 40 के Features 

Moto Razr 40 के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.9 इंच का प्राइमरी फोल्डेबल स्क्रीन है, जो OLED पैनल से लैस है। साथ ही इस फोन में फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन (2640*1080) और 144 हर्टज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। यह फोन 1.5 इंच की सेकेंडरी स्क्रीन के साथ मार्केट में उपलब्ध है, जो रियर कैमरे के पास लगी है। इसमें 368*194 रिजॉल्यूशन का सपोर्ट भी मिलेगा। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर से भी लैस है, जो एड्रेनो 644 जीपीयू के साथ आएगा। इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। यह फोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MyUX पर काम करता है और जल्द ही इसे Android 14 अपडेट मिलने वाला है। इस फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें Ios के साथ 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइल्ड एंगल लैंस है। सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो 4K 30fps वीडियो शूट कर सकता है। फोन में 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4200 mAh की बैटरी भी है। इसमें 5W वायरलैस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाएगा।

Moto Razr 40 Price

Moto Razr 40 की कीमत की बात करें तो भारत में इस फोन की कीमत 44,999 रुपए है। इसे ई कॉमर्स साइट अमेजन से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा आप इस फोन को मोटोरोल, रिलायंस डिजिटल ऑफलाइन स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं। हालांकि, अमेजन अमेक्स क्रेडिट कार्ड पर 1500 की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है। वहीं रिलायंस डिजिटल वन कार्ड और एयू बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपए की छूट मिल रही। लेने इस छूट के लिए सीमित समय तय है। बता दें फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। लॉन्च के समय इसकी कीमत 59,999 रुपए थी। लेकिन इसकी कीमत पूरे 15000 रुपए कम हो गई है। 

Tags:    

Similar News