Motorola Edge 60 Pro: iphone वाले फीचर्स के साथ आ रहा ये धांसू फोन
Motorola Edge 60 Pro Price: अब कंपनी जल्द ही Motorola Edge 60 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन का फीचर्स iphone जैसा होगा। Launch से पहले इस फोन का फीचर्स लीक हो गया है।;
Motorola Edge 60 Pro Price: मोटोरोला अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन को हर साल और हर माह मार्केट में उतारती है। अब कंपनी जल्द ही Motorola Edge 60 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन का फीचर्स iphone जैसा होगा। लॉन्च होने से पहले ही इस फोन का फीचर्स भी लीक हो गया है।
Motorola Edge 60 Pro फोन 5000mAh battery के साथ 144W fast charging सपोर्ट और 60-megapixel का फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है। इस फोन के सभी फीचर्स तगड़े होंगे। ऐसे में आइए जानते हैं Motorola Edge 60 Pro के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
Motorola Edge 60 Pro के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और लॉन्च डेट (Motorola Edge 60 Pro Features, Specifications, Price And Launch Date):
Display: Motorola Edge 60 फोन में 6.8 इंच की OLED डिस्प्ले के साथ रिफ्रेश रेट 160Hz होने वाला है। य स्मार्टफोन IP69 रेटिंग के साथ आ सकता है।
Processor: Motorola Edge 60 Pro फोन Octa core Qualcomm Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर हो सकता है।
Battery: Motorola Edge 60 Pro फोन 5000mAh battery के साथ 144W fast charging सपोर्ट के साथ आ सकता है।
Camera: Motorola Edge 60 Pro फोन में 50-megapixel + 50-megapixel + 50-megapixel secondary lens मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Motorola Edge 60 Pro फोन में 60-megapixel का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।
OS: Motorola Edge 60 Pro फोन Android v15 पर बेस्ड होगा।
Storage: Motorola Edge 60 Pro फोन 12GB of RAM and 256GB of ROM के साथ आ सकता है।
Price: Motorola Edge 60 Pro फोन की कीमत (Motorola Edge 60 Pro Price in India) को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है।
Launch Date: Motorola Edge 60 Pro फोन के लॉन्च डेट (Motorola Edge 60 Pro Launch Date in India) को लेकर कंपनी जल्द ही आधिकारिक जानकारी दे सकती है।