Nothing Phone (2a): फरवरी के अंत में न्यू Nothing Phone 2a के लॉन्च होने की उम्मीद, मिलेंगे कई खास फीचर्स
Nothing Phone (2a) Smartphone Price: इस फोन में खास तौर से यूजर्स की पसंद के अनुरूप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।;
Nothing Phone (2a) Smartphone: मोबाइल निर्माता कंपनी नथिंग भारतीय इलेक्ट्रॉनिक बाजार में एक के बाद एक धांसू स्मार्टफोन पेश करती जा रही है। कई खास फीचर्स से लैस इस कंपनी के स्मार्ट फोन यूजर्स को लुभाने में काफी हद तक सफल साबित हुए हैं। मार्केट से लगातार मिल रही सफलता को देखते हुए भारतीय बाजार में इसी साल कई खास फीचर्स से लैस एक और नए बजट फ्रेंडली फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मिली जानकारियों के आधार पर नथिंग के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को कम्पनी सबसे पहले बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर पेश करेगी। क्योंकि फ्लिपकार्ट पर इस फोन का माइक्रोसाइट पहले ही रिलीज हो चुका है। आइए जानते हैं नथिंग के अपकमिंग स्मार्टफोन Nothing Phone 2a से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से-
Nothing Phone 2a कैमरा सेटअप (Nothing Phone (2a) Smartphone Camera)
Nothing Phone 2a स्मार्ट फोन में शामिल कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में खास तौर से यूजर्स की पसंद के अनुरूप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। इस फोन में 4290 mAh की फास्ट चार्जिंग बैटरी दी जा सकती है।
इसी के साथ नथिंग के इस मॉडल में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस डुअल रियर कैमरा सेटअप में मौजूद पहला कैमरा 50MP के साथ Samsung ISOCELL S5KGN9 सेंसर जैसी खूबी से लैस होगा। वहीं इस स्मार्ट फोन में शामिल दूसरा कैमरा भी 50MP के ISOCELL JN1 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस जैसे फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है।
Nothing Phone 2a के फीचर्स (Nothing Phone (2a) Smartphone Features)
Nothing Phone 2a स्मार्ट फोन में शामिल फीचर्स की बात करें तो यह फोन 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB के दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को कंपनी ब्लैक और व्हाइट दो कलर वेरिएंट में मार्केट में पेश कर सकती है। इस फोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हो सकता है। इस स्मार्ट फोन में मौजूद इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसके लिए नथिंग कंपनी MediaTek Dimensity 7200 SoC चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है। यह फोन 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB के दो वेरिएंट में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है।
Nothing Phone 2a की prize (Nothing Phone (2a) Smartphone Price)
नथिंग स्मार्टफोन के हेड कार्ल पई द्वारा मोबाइल बाजार में नथिंग फोन के स्मार्टफोन यूजर्स को एक अत्याधुनिक फीचर्स से लैस स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने का मौका दिया। इस कंपनी ने पिछले एक साल में अब तक आपने दो स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है। 2024 में ये कंपनी अपना तीसरा स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस कंपनी का न्यू मॉडल Nothing Phone 2a अपने पिछले फोन Nothing Phone 2 की कीमतों की तुलना में काफी सस्ता साबित हो सकता है। हालांकि अभी तक कम्पनी ने आधिकारिक तौर पर इस फोन की कीमतों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। लेकिन अटकलों के मुताबिक भारत में Nothing Phone 2a स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 32,000 रुपये के आसपास और टॉप मॉडल की कीमत 35,000 रुपये के करीब हो सकती है।