Nothing Phone 2a Smartphone: नथिंग ने भारतीय बाजार में लांच किया नथिंग फोन 2a स्मार्टफोन, इस स्मार्टफोन की बिक्री 6 मार्च से शुरू
Nothing Phone 2a Smartphone: मोबाइल निर्माता कंपनी नथिंग ने भारतीय बाजार में अपने न्यू मॉडल नथिंग फोन 2a को लॉन्च कर दिया है।;
Nothing Phone 2a Smartphone: मोबाइल निर्माता कंपनी नथिंग ने भारतीय बाजार में अपने न्यू मॉडल नथिंग फोन 2a को लॉन्च कर दिया है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी जैसी कई खास खूबियों से लैस ये स्मार्टफोन लॉन्च के साथ ही मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
आइए जानते हैं नथिंग कम्पनी के लेटेस्ट स्मार्टफोन नथिंग2a से जुड़े डिटेल्स के बारे में विस्तार से...
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध
नथिंग कम्पनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन नथिंग2a को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के साथ-साथ नथिंग की आधिकारिक वेबसाइट से भी आप इसकी बुकिंग करवा सकते हैं। साथ ही ये स्मार्टफोन नथिंग फोन 2 के समान जी ब्लैक एंड व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ बिक्री किया जाएगा। नथिंग2a स्मार्ट फोन लॉन्च के बाद भारत और वैश्विक बाजारों में विभिन्न स्थानों पर 6 मार्च से विशेष फ्लैश सेल के तहत भी उपलब्ध मिलेगा।
नथिंग फोन 2a स्मार्टफोन बैटरी फीचर
नथिंग फोन 2a में शामिल इसकी बैटरी की खूबियों की बात करें तो इसमें, 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी को शामिल किया गया है। शानदार परफार्मेंस के लिए नथिंग फोन 2a को मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रो चिपसेट से लैस किया गया है। इस स्मार्टफोन में मौजूद 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ कनेक्ट भी गया है। नथिंग फोन 2a बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर आधारित नथिंग OS 2.5 पर बूट करता है। इसमें 1,300 निट्स ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले जैसी खूबियां भी मिलती है।
नथिंग फोन 2a कैमरा
नथिंग फोन 2a में शामिल कैमरा फीचर की बात करें तो सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट पेज कैमरा शामिल मिलता है। इसी के साथ इसके रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मुख्य और 50MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है।
नथिंग फोन 2a कीमत
नथिंग फोन 2a स्मार्टफोन के अलग अलग वेरिएंट के अनुरूप ही इनकी कीमतों का भी निर्धारण किया गया है वहीं नथिंग लॉन्च ऑफर में स्मार्ट फोन की कीमतों में ग्राहकों को कोई छूट नहीं दे रही है। लांच हुए स्मार्ट फोन में इसके 12GB+256GB स्टोरेज वाले इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 29,999, नथिंग फोन 2a8GB+128GB की कीमत 25,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये तय की गई है।