Nothing Phone 3a Vs Nothing Phone 3a Pro: फीचर समान होने के बाद भी कीमत क्यों अलग हैं ? जानें दोनों फोन में अंतर
Nothing Phone 3a Vs Nothing Phone 3a Pro: हाल ही में Noting ने भारत में अपना लेटेस्ट फ़ोन Phone (3a) लॉन्च कर दिया है।;
Nothing Phone 3a Vs Nothing Phone 3a Pro (photo-social media)
Nothing Phone 3a Vs Nothing Phone 3a Pro: हाल ही में Noting ने भारत में अपना लेटेस्ट फ़ोन Phone (3a) लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही नथिंग की यह स्मार्टफोन सीरीज पिछले साल लॉन्च हुई Phone (2a) सीरीज का अपग्रेड मॉडल है। नथिंग ने अपने लेटेस्ट फ़ोन में बैक में तीन कैमरे दिए हैं, नथिंग की इस स्मार्टफोन सीरीज के दोनों फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। दोनों फ़ोन में 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज फीचर्स है। इन दोनों फ़ोन में फीचर्स लगभग एक जैसे हैं, परन्तु दोनों के कीमत में बहुत अंतर है। चलिए इन दोनों फ़ोन के बीच का फर्क जानते हैं।
डिस्प्ले
Nothing Phone (3a) और Nothing Phone (3a) Pro में आपको 6.7 इंच का फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसके साथ ही फ़ोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर के साथ आता है। फ़ोन में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और पांडा ग्लास का प्रोटेक्शन भी मिलता है। दोनों फोनो में आपको समान डिस्प्ले हैं।
प्रोसेसर
फ़ोन Nothing Phone (3a) Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करते हैं। दोनों फ़ोन में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज प्राप्त होता है। ये दोनों फोन Android 15 पर बेस्ड Nothing OS 3 पर काम करता है।
बैटरी
Nothing Phone (3a) और Nothing Phone (3a) Pro में 5,000mAh की जबरदस्त बैटरी हैं। फ़ोन में 50W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इन दोनों फोन में डुअल बैंड WiFi, Bluetooth 5.4, GPS, NFC, USB Type C जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कैमरा
Nothing Phone (3a) और Phone (3a) Pro में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। कैमरे के मामले में दोनों फ़ोन बहुत अलग है, इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 50MP का मेन OIS कैमरा मिलता है। साथ ही 50MP का टेलीफोटो और एक 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। फ़ोन में बेहद जबरदस्त 30x ऑप्टिकल जूम फीचर है। Phone (3a) Pro के बैक में भी 50MP का मेन OIS कैमरा मिलेगा। फ़ोन में 50MP का टेलीफोटो और 8MP का तीसरा कैमरा है।दूसरे फ़ोन में सबसे ज्यादा 60x ऑप्टिकल जूम कैमरा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए बेहद जबरदस्त कैमरा दिया गया है।