OnePlus Nord CE 4 Lite 5G vs iQOO Z9 5G: किसे खरीदना फायदे की डील

OnePlus Nord CE 4 Lite vs iQOO Z9 5G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके कई कई विकल्प मौजूद है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-07-08 09:00 IST

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G vs iQOO Z9 5G

OnePlus Nord CE 4 Lite vs iQOO Z9 5G: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके कई कई विकल्प मौजूद है। भारत में हर माह बेहतरीन और तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स लॉन्च होते हैं। ये फोन कई दमदार फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें OnePlus Nord CE 4 Lite 5G vs iQOO Z9 5G का नाम भी शामिल है। तो ऐसे में आइए जानते हैं OnePlus Nord CE 4 Lite 5G vs iQOO Z9 5G में से किस फोन को खरीदना है फायदे की डील: 

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (OnePlus Nord CE 4 Lite 5G Features, Review And Price):

OnePlus Nord CE 4 Lite 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (OnePlus Nord CE 4 Lite 5G Features, Review And Price) की बात करें तो हाल ही में लॉन्च हुए इस फोन में कई दमदार फीचर्स हैं। 

OnePlus Nord CE4 Lite 5G के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (OnePlus Nord CE4 Lite 5G Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। OnePlus Nord CE4 Lite 5G में 6.67 इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले (OnePlus Nord CE4 Lite 5G Display Review) दिया गया है। ये फोन 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। ये फोन 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन (OnePlus Nord CE4 Lite 5G Camera Review) में पीछे की ओर 50 मेगापिक्सल कैमरा शामिल किया गया है। 


सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ये फोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड ऑक्सिजन ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर आधारित है। ये फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट पर काम करता है। OnePlus Nord CE4 Lite 5G की शुरुआती कीमत करीब 19,999 रुपए है। वहीं, बड़े वैरिएंट की कीमत करीब 22,999 रुपए रखी गई है, जो 256 GB स्टोरेज के साथ आता है। 

OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन में 5500 mah बैटरी (OnePlus Nord CE4 Lite 5G Battery Review) मिलती है, जो 80 W फार्स्ट चार्जिंग के साथ आता है। इस फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS और FM रेडियो के साथ, चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट और माइक्रो एसडी कार्ड आदि फीचर्स भी मिलता है

iQOO Z9 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत ( iQOO Z9 Features, Review And Price): 

iQOO Z9 के फीचर्स, रिव्यू और कीमत ( iQOO Z9 Features, Review And Price) की बात करें तो इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। iQOO Z9 5G फोन 6.7 इंच फुल HD+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में 1.5K रेजोल्यूशन सपोर्ट भी यूजर्स को मिलता है। ये फोन 1800nits की पीक ब्राइटनेस, 1200 Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट सपोर्ट मिलता है। ये फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप को सपोर्ट करता है। इस फोन में 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा सेंसर के अलावा 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर मिलता है। पावर बैकअप की बात करें, तो इस फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है। ये फोन एंड्रॉइड 14 बेस्ड FuntouchOS 14 पर चलता है। इस फोन को खरीदने पर 2 साल का सॉफ्टवेयर और 3 साल का सिक्योरिटी अपडेट मिलता है।

iQOO Z9 5G फोन दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 19,999 रुपए और 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 21,999 रुपए है। इस फोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीद सकते हैं। इस फोन पर HDFC और ICICI बैंक कार्ड इंस्टैंट 2000 रुपए का डिस्काउंट ऑफर दिया दे रही है। फोन को 3 माह की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर भी खरीदा जा सकता है। 

Tags:    

Similar News