Oppo 5 G स्मार्टफोन ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानें इसकी स्पेसिफिकेशन

Oppo 5G Smartphone :स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने oppo F 19 pro 5 G स्मार्टफोन की बिक्री में नया रिकॉर्ड अपने नाम बनाया है।

Newstrack :  Network
Published By :  Shraddha
Update: 2021-06-11 11:03 GMT

Oppo F 19 pro (कॉन्सेप्ट फोटो -सोशल मीडिया)

Oppo 5 G Smartphone : स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने 5 G स्मार्टफोन की बिक्री में नया रिकॉर्ड अपने नाम बनाया है। ओप्पो कंपनी ने oppo F 19 pro स्मार्टफोन को हाल ही में भारतीय बाजार (Indian market) में पेश किया गया था। इस स्मार्टफोन की पहली सेल में लोगों में काफी क्रेज देखने को मिला। oppo F 19 की पहली सेल के तीन दिनों के भीतर 230 करोड़ रुपए से ज्यादा के स्मार्टफोन बिक गए।

आपको बता दें कि Oppo स्मार्टफोन कंपनी ने एक सर्वे किया जिसमें उन्होंने पाया Oppo F 19 pro स्मार्टफोन मार्च और अप्रैल के महीने में 25- 30 हजार रुपए वाला बेस्ट स्मार्टफोन रहा है। बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री अहमदाबाद, बैंगलुरु और मुंबई में हुई है। जानते हैं इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Oppo F 19 pro की कीमत

Oppo F 19 pro 5 G स्मार्टफोन को सिंगल स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसकी कीमत 25,990 रुपए रखी गई है। इसके साथ Oppo F 19 pro के 8 GB +128 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 21,490 रुपए रखी गई है। इसके अलावा 8GB +256 GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 23,490 रुपए रखी गयी है।

Oppo F 19 pro की स्पेसिफिकेशन

Oppo F 19 pro स्मार्टफोन में 6. 43 इंच की HD डिस्प्ले दी गई है। इसमें Media Tek Helio P 95 चिपसेट पर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4,310 की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन में 30 वॉट की फास्ट चार्जिंग दी गई है। इस स्मार्टफोन में कई तरह के कैमरा मोड दिया गया है। 

Tags:    

Similar News