Oppo F27 5G Review: इस फोन पर मिल रहा बंपर छूट, बेहद सस्ता हुआ ये फोन

Oppo F27 5G Price: अप्पू अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन पर बंपर छूट दे रहा है। जिसका फायदा उठाकर आप Oppo F27 5G को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-08-24 06:45 GMT

Oppo F27 5G  

Oppo F27 5G Price: अप्पू अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन पर बंपर छूट दे रहा है। जिसका फायदा उठाकर आप Oppo F27 5G को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। ओप्पो के इस फोन को यूजर्स भारत में अमेजन फ्लिपकार्ट और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इस फोन पर ऑनलाइन 2500 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। ये फोन मीडियाटेक के Dimensity 6300 प्रोसेसर 8GB तक की रैम के साथ आता है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Oppo F27 5G पर मिल रहे छूट और Oppo F27 5G फोन के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Oppo F27 5G पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट ऑफर (Oppo F27 5G Big Offers And Discounts):

Oppo F27 5G पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट ऑफर (Oppo F27 5G Big Offers And Discounts) की बात करें तो इस फोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इस फोन के 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 22,999 रुपए और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 24,999 रुपए की कीमत लॉन्च हुए है। ये फोन ग्रीन और ऑरेंज दो कलर ऑप्शन में उपल्ब्ध है। Oppo F27 5G स्मार्टफोन को अमेजन या फ्लिपकार्ट से खरीदने पर एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, फेडरेल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एसबीआई और वनकार्ड के कार्ड्स पर 2500 रुपए का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। 


Oppo F27 5G फोन के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Oppo F27 5G Features, Review And Price):

Oppo F27 5G फोन के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Oppo F27 5G Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। डिस्प्ले के लिए Oppo के इस फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले पैनल मिलता है।

प्रोसेसर और रैम के तौर पर Oppo F27 5G स्मार्टफोन में MediaTek का Dimensity 6300 चिपसेट मिलता है। इस फोन में 8GB की LPDDR4X RAM मिलती है। ये फोन 128GB और 256GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है। Oppo F27 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इस फोन में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर सपोर्ट मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

सॉफ्टवेयर और अन्य फीचर्स की बात करें तो ओप्पो का ये फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित ColorOS 14 पर चलता है। इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, GPS, और a USB Type-C पोर्ट मिलता है।

oppo f27 pro plus 5g review,oppo f27 5g review,oppo f27 review,oppo f27 pro plus review,oppo f27 pro plus 5g tamil review,oppo f27 camera review,oppo f27 pro review,oppo f27 pro+ review,oppo f27 hindi review,oppo f27 5g unboxing review,oppo f27 unboxing and review,oppo f27 5g full review,oppo f27 5g review tamil,oppo f27 5g honest review,oppo f27 5g gaming review,oneplus nord 4 review,f27 review,oppo f27 telgu review,oppo f27 tamil review

Tags:    

Similar News