कई तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Oppo K12 5G, जानें Review
Oppo K12 5G: Oppo के इस फोन का टक्कर Oneplus से होगा। ओप्पो के इस लेटेस्ट नए स्मार्टफोन K12 5G को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है।
Oppo K12 5G: ओप्पो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo K12 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलने वाले हैं। ऐसे में अगर आप ओप्पो के लेटेस्ट स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने हाल ही में अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Oppo K12 5G को लॉन्च कर दी है। इस फोन में यूजर्स को कई शानदार फीचर्स मिलने वाले हैं।
Oppo के इस फोन का टक्कर Oneplus से होगा। ओप्पो के इस लेटेस्ट नए स्मार्टफोन K12 5G को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में अन्य स्पेसिफिकेशन भी मिलते हैं। इस फोन को खरीदने से पहले इसका रिव्यू चेक कर सकते हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Oppo K12 5G के फीचर्स, रिव्यू और इस फोन की कीमत के बारे में:
Oppo K12 5G का फीचर्स (Oppo K12 5G Features And Review):
Oppo K12 5G का रिव्यू और फीचर्स की बात करें तो इस फोन का डिजाइन हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ OnePlus Nord CE 4 के समान ही नजर आता है। बता दें कि, ओप्पो के इस नए फोन को OnePlus Nord CE 4 का रीब्रांडेड वर्जन कहा जा रहा है। इसके अलावा ओप्पो के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में डुअल कैमरा के साथ साथ LED फ्लैश जैसे फीचर्स यूजर्स को मिलेंगे। वहीं Oppo K12 को दो कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसमें किंग्युन और स्टेरी नाइट कलर ऑप्शन भी शामिल हैं, जो OnePlus Nord CE 4 के डार्क क्रोम और सेलाडॉन मार्बल कलर ऑप्शन देते हैं। बता दें कि, इस फोन की खासियत ये है कि, धूल और पानी से बचने की क्षमता के लिए इसे IP54 रेटिंग मिली है।
इसके अलावा Oppo K12 के डिस्प्ले और चिपसेट की बात करें तो Oppo K12 को 120Hz रिफ्रेश रेट और 6.7 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। ओप्पो के इस लेटेस्ट फोन में डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। वहीं ओप्पो ने इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट की सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है। इसके अलावा इस फोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज का फायदा मिलेगा।
Oppo K12 के कैमरा की बात करें तो ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा ऑप्शन मिलता है। इतना ही नहीं वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए इस फोन में कंपनी द्वारा 16MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
Oppo K12 की बैटरी की बात करें तो इस फोन को 5,500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है । इसके अलावा आप इस फोन को 100W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी से चार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा भी इस फोन में और भी कई अन्य स्पेसिफिकेशन मिलते हैं, जो यूजर्स के लिए फायदेमंद होंगे।
Oppo K12 5G की कीमत (Oppo K12 5G Price):
ओप्पो ने चीन में, इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसमें बेस 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 1,899 युआन (करीब 21,832 रुपए) है। वहीं 12GB+256GB और 12GB+512GB मॉडल की कीमत क्रमशः 2,099 युआन (24,133 रुपए) और 2,499 युआन (28,732 रुपए) तय की गई है। ये फोन क्लियर स्काई और स्टारी नाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
बता दें भारत में OnePlus Nord CE 4 फोन (8GB+128GB) की कीमत 24,999 रुपये है। ओप्पो के ये फोन OnePlus Nord CE 4 को टक्कर देने वाला है।