OPPO Reno 12 और Reno 12 Pro इस दिन होगा भारत में लॉन्च, फीचर्स जबरदस्त
OPPO Reno12 And Reno 12 Pro Price: अगर आप ओप्पो के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च करेगी।
OPPO Reno12 And Reno 12 Pro Price: अगर आप ओप्पो के फैन हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी जल्द ही अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी ने हाल ही में OPPO Reno12 5G Series का इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस सीरीज के तहत कंपनी OPPO Reno12 5G और Reno12 Pro 5G फोन लॉन्च करेगी। तो ऐसे में आइए जानते हैं OPPO Reno12 5G Series के फीचर्स, लॉन्च डेट और कीमत के बारे में विस्तार से:
OPPO Reno12 5G Series के फीचर्स, लॉन्च डेट और कीमत (OPPO Reno12 5G Series Features, Price And Launch Date):
OPPO Reno12 5G Series के फीचर्स, लॉन्च डेट और कीमत (OPPO Reno12 5G Series Features, Price And Launch Date) की बात करें तो OPPO Reno 12 सीरीज के तहत OPPO Reno 12 और Reno 12 Pro को कंपनी 12 जुलाई को भारत में लॉन्च करेगी। OPPO Reno 12 Series की बात करें तो प्रोसेसर के लिए OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro फोन में MediaTek Dimensity 7300-Energy ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है।
डिसोले की बात करें तो ये फोन 6.7-इंच की FHD+ Curved डिस्प्ले के साथ आ सकता है। ये सीरीज AMOLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200nits ब्राइटनेस के साथ आ सकता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए OPPO Reno 12 5G में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और Oppo Reno 12 Pro 5G में 50MP Selfie Camera दिया जा सकता है।
बैक कैमरा के लिए इन दोनों मोबाइल में ट्रिपल रियर सेटअप मिल सकता है। बेस मॉडल में 50MP + 8MP + 2MP कैमरा सेंसर दिए जाएंगे और रेनो 12 प्रो 5जी फोन 50MP + 50MP + 8MP ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है।
बैटरी की बात करें तो OPPO Reno12 और 12Pro 5G में 5,000mAh बैटरी दी गई है। ये फोन 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग टेक्निक को सपोर्ट करेंगे।
OPPO Reno 12 सीरीज की कीमत (OPPO Reno 12 Price):
OPPO Reno 12 सीरीज की (OPPO Reno 12 Price in English) कीमत की बात करें तो Oppo Reno 12 5G का रेट 30 हजार रुपए से शुरू हो सकता है और ऑफर्स के बाद इसकी कीमत 28,999 रुपए होगी। Oppo Reno 12 Pro 5G फोन 40 हजार रुपए की रेंज में लॉन्च हो सकता है जिसका इफेक्टिव प्राइस 38,999 रुपए है।