Oppo Reno 13: फीचर्स के मामले में टक्कर देने आया ये फोन, जानें Review, कीमत

Oppo Reno 13 Price and Features: OPPO अपने तगड़े फीचर्स वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा में रहा है। कंपनी ने Oppo Reno 13 Series को पेश किया है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-01-10 12:30 IST

Oppo Reno 13 (Credit: Social Media)

Oppo Reno 13 Price Features: OPPO अपने तगड़े फीचर्स वाले लेटेस्ट स्मार्टफोन को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा में रहा है। कंपनी ने Oppo Reno 13 Series को पेश किया है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने Oppo reno 13 5G और Oppo reno 13 pro 5G को मार्केट में उतारा है। ये दोनों ही फोन फीचर्स के मामले में Oneplus 13 को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Oppo Reno 13 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू के बारे में विस्तार से:

Oppo Reno 13 के फीचर्स, कीमत, स्पेसिफिकेशन और रिव्यू (Oppo Reno 13 Features, Specifications, Price And Review):

Price: Oppo Reno 13 की कीमत करीब 32,999 रुपए के आसपास है। Oppo Reno 13 Pro की कीमत लगभग 40,000 रुपए के आसपास है। लॉन्च के बाद, इस डिवाइस को फ्लिपकार्ट के साथ-साथ ओप्पो की आधिकारिक वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है। 

Battery: Oppo reno 13 5G और Oppo reno 13 pro 5G दोनों मॉडलों में बैटरी की कैपेसिटी अलग-अलग है। Oppo Reno 13 Pro मॉडल में 5,800mAh की बैटरी और OPPO Reno 13 मॉडल में 5,600mAh की बैटरी मिलती है।


  1. Camera: Oppo Reno 13 सीरीज़ में AI Livephoto, AI Unblur और AI Reflection Remover जैसे कई AI फीचर्स मिलते हैं। Oppo Reno 13 Pro में 50 मेगापिक्सल का 3.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा के साथ 120x तक डिजिटल ज़ूम मिलता है। 
  2. Display: Oppo Reno 13 में 6.59-इंच की 1.5K फ्लैट AMOLED स्क्रीन मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है। Oppo Reno 13 Pro मॉडल में 6.83-इंच की 1.5 कवर्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है।
  3. OS: Oppo reno 13 5G और Oppo reno 13 pro 5G फोन Android 15 पर आधारित है।
  4. Processor: Oppo Reno 13 5G में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 4nm चिपसेट मिलता है। Oppo Reno 13 Pro 5G में 3.35GHz ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 4nm प्रोसेसर है। 
  5. Storage: Oppo Reno 13 5G में 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज दी गई है। Oppo Reno 13 Pro 5G में 16GB तक की रैम और 1TB तक की स्टोरेज दी गई है। 
Tags:    

Similar News