Realme Note 60 Price: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होगा ये फोन, जानें कीमत
Realme Note 60 Price: Realme अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। Realme अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Realme Note 60 को लॉन्च करने की तैयारी में है।
Realme Note 60 Price: Realme अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में है। Realme अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Realme Note 60 को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में यूजर्स को 6.74 इंच की IPS LCD डिस्प्ले है। नोट 60 में Unisoc Tiger T612 चिपसेट मिलता है। इसके अलावा भी इसके अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं Realme Note 60 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट के बारे में विस्तार से:
Realme Note 60 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Realme Note 60 Features, Launch Date And Price):
Realme Note 60 के फीचर्स, कीमत और लॉन्च डेट (Realme Note 60 Features, Launch Date And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आ सकते हैं। रिपोर्ट की मानें तो ये एक बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन होने वाला है। जो किफायती होने के साथ दमदार फीचर्स के साथ आ सकता है।
Realme Note 60 Specifications की बात करें तो Realme Note 60 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है। ये नोट 60 में Unisoc Tiger T612 चिपसेट दिया गया है। ये एक 8-core प्रोसेसर है, जो डेली टास्क के लिए दमदार परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इस फोन में 4GB RAM दी जाएगी जो कि मल्टीटास्किंग और डिमांडिंग एप्लिकेशन के लिए बेस्ट माना जाता है। वहीं Note 60 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 10W तक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कैमरा सेटअप की बात करें तो, रीलमी नोट 60 के रियर में 32 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। Realme Note 60 के लॉन्च डेट की बात करें तो 5 सितंबर को ग्लोबल लेवल पर इस फोन के पेश होने की उम्मीद जताई जा रही है।
Realme Note 60 की कीमत (Realme Note 60 Price):
Realme Note 60 की कीमत (Realme Note 60 Price in India) की बात करें तो Realme Note 60 की कीमत करीब 5,036 रुपए से लेकर 5,875 रुपए के बीच होने की उम्मीद जताई जा रही है।