Redmi 13 5G vs Redmi 12 5G: फीचर्स के मामले में कौन सा फोन है बेहतर

Redmi 13 5G vs Redmi 12 5G: रेडमी के फोन को काफी पसंद किया जाता है। रेडमी अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को लेकर काफी पॉपुलर है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-07-11 14:52 IST

Redmi 13 5G vs Redmi 12 5G

Redmi 13 5G vs Redmi 12 5G: रेडमी के फोन को काफी पसंद किया जाता है। रेडमी अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन्स को लेकर काफी पॉपुलर है। हाल ही में, कंपनी ने Redmi 13 5G को लॉन्च किया है। इस फोन के फीचर्स काफी अच्छे हैं। ये फोन Redmi 12 5G को टक्कर दे रहा है। ऐसे में आइए जानते हैं Redmi 13 5G vs Redmi 12 5G में से कौन सा फोन है बेहतर:

Redmi 13 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Redmi 13 5G Price, Review And Features):

Redmi 13 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Redmi 13 5G Price, Review And Features) की बात करें तो Redmi 13 5G में 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट, 6.79-इंच की फुल HD+ LCD स्क्रीन मिलती है। प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में क्रिस्टल ग्लास डिजाइन मिलता है। ये फोन डुअल-साइड ग्लास के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन में 8GB तक रैम और 8GB तक वर्चुअल रैम के ऑप्शन दिया है। ये फोन 128GB की इंटरनल स्टोरेज साथ आता है, जिसे यूजर्स 1TB तक बढ़ा सकते हैं। ये फोन OS के साथ Android 14 पर काम करता है। ये फोन 2 साल तक मेजर एंड्रॉयड अपडेट और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट के साथ आया है। Redmi 13 5G का कैमरा भी काफी तगड़ा है।

रेडमी 13 5जी में 108MP का प्राइमरी कैमरा है जिसमें Samsung का ISOCELL HM6 सेंसर और 9-इन-1 पिक्सेल बिनिंग टेक्निक मिलता है। ये फोन 2MP का मैक्रो कैमरा के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉ़लिंग के लिए इस फोन में 13MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। पीछे की ओर एक रिंग फ्लैश है। रेडमी 13 5जी स्मार्टफोन में 5030mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। Redmi 13 5G में वन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और एक इन्फ्रारेड सेंसर मिलता है। रेडमी का ये फोन IP53 रेटिंग को सपोर्ट करता है। इस फोन में 3.5mm ऑडियो जैक और बॉटम-फायरिंग स्पीकर दिया गया है। ये फोन डुअल 4G VoLTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.1, GPS + GLONASS के अलावा USB टाइप-C मिलता है। 

Redmi 13 5G फोन दो वैरिएंट में लॉन्च हुआ है। इस फोन का बेस वैरिएंट 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। जिस पर मिल रहे 1,000 रुपए के बैंक ऑफर के बाद इस फोन को 12,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले दूसरे वैरिएंट की कीमत 14,499 रुपए है। 


Redmi 12 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Redmi 12 5G Price, Review And Features):

Redmi 12 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Redmi 12 5G Price, Review And Features) की बात करें तो Redmi 12 5G में 6.79 इंच की डिस्प्ले मिलती है। Redmi 13 5G फोन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में प्रोसेसर के रूप में Snapdragon 4 Gen 2 मिलता है। Redmi 12 5G फोन 3 कलर ऑप्शन Jade Black, Moonstone Silver और Pastel Blue में आता है। Redmi 12 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकंडरी कैमरा यूजर्स को मिलता है। Redmi 12 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Redmi 12 5G के अन्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की बात करें तो, इस फोन में IP53 रेटिंग, 3.5 मिमी जैक, IR Blaster के अलावा इस फोन में साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। 

Redmi 12 5G की कीमत (Redmi 12 5G Price) की बात करें तो इसके 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए, 6GB + 128GB की कीमत 13,499 रुपए और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपए है। Redmi 12 5G फोन तीन वेरिएंट के साथ आता है।  


Tags:    

Similar News