Redmi 13C 5G Review: धांसू फीचर्स से लैस है ये स्मार्टफोन, जानें कैसा है इसका रिव्यू

Redmi 13C 5G Review: इस फोन के तगड़े फीचर्स के कारण यूजर्स को ये स्मार्टफोन बेहद पसंद आता है।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-05-14 08:30 GMT

Redmi 13C 5G Review: भारत में Redmi काफी पॉपुलर मोबाइल ब्रांड है। यूजर्स को इसके प्रोडक्ट्स काफी पसंद आते हैं। Redmi 13C 5G की डिमांड भारत में काफी हाई है। इस फोन के तगड़े फीचर्स के कारण यूजर्स को ये स्मार्टफोन काफी पसंद आता है। इस फोन में कंपनी की ओर से काफी तगड़े फीचर्स दिए गए हैं।

दरअसल Redmi 13C 5G कंपनी का पहला 5G C-सीरीज स्मार्टफोन है। ये फोन डाइमेंशन 6100+ प्रोसेसर से लैस है। इतना ही नहीं Redmi 13C 5G में 600nits ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन है, जो 90Hz LCD डिस्प्ले के साथ आता है। अगर आप भी इस फोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले इसका रिव्यू जान लें। तो आइए जानते हैं, Redmi 13C 5G की कीमत, रिव्यू, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में:

Redmi 13C 5G का रिव्यू, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन (Redmi 13C 5G Review, Features And Specifications):

Redmi 13C 5G का रिव्यू, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 nits ब्राइटनेस भी दिया गया है।Redmi 13C 5G के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Redmi 13C 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6100+ चिपसेट दिया गया है।

Redmi 13C 5G के कैमरे की बात करें तो इस फोन में 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ ये फोन AI Cam और 5MP फ्रंट कैमरा से लैस है।


Redmi 13C 5G के बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रेडमी का ये फोन Android 13 बेस्ड MIUI 14 पर रन करता है। वहीं अगर Redmi 13C 5G के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो, ये स्मार्टफोन डुअल-सिम, 5G, वाईफाई (2.4GHz और 5GHz), ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो से लैस आदि फीचर्स को सपोर्ट करता है।

Redmi 13C 5G की कीमत (Redmi 13C 5G Price):

Redmi 13C 5G की कीमत की बात करें तो भारत में Redmi 13C 5G की कीमत करीब 10,999 रुपए है। वहीं इस फोन के 4GB + 128GB वेरिएंट 6GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 12,499 रुपये और 14,499 रुपए है। Redmi 13C 5G को Amazon और mi.com से खरीद सकते हैं। लॉन्च के समय Xiaomi के इस फोन पर आईसीआईसीआई बैंक 1000 रुपए का तत्काल डिस्काउंट दे रही थी। वहीं अभी भी कंपनी Redmi 13C 8GB RAM वैरिएंट की खरीद पर 1000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है लेकिन ऑफर Xiaomi हैंडसेट एक्सचेंज करने पर मान्य है। 

Tags:    

Similar News