Redmi A3x फोन लॉन्च, फीचर्स जबरदस्त, कीमत बेहद कम, जानें Review

Redmi A3x Price: Redmi अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi A3x को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत बेहद कम है लेकिन इसके फीचर्स जबरदस्त हैं।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-07-04 17:43 IST

Redmi A3x 

Redmi A3x Price: Redmi अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi A3x को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की कीमत बेहद कम है लेकिन इसके फीचर्स जबरदस्त हैं। बता दें कि, इस फोन की सेल भारत में ऑफलाइन मार्केट में शुरू हो गई है। वहीं अब ये फोन Redmi A3x ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर भी उपलब्ध हो गया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Redmi A3x के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में विस्तार से:

Redmi A3x के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Redmi A3x Features, Review And Price):

Redmi A3x के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Redmi A3x Features, Review And Price) की बात में तो इस फोन के फीचर्स काफी तगड़े हैं। डिस्प्ले (Redmi A3x Display Review) की बात करें तो Redmi A3x स्मार्टफोन में 720 x 1650 पिक्सल रेजोल्यूशन, 6.71 इंच की HD+ वॉटरड्रॉप नॉच स्क्रीन मिलता है। ये फोन IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 500निट्स ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इस फोन में गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।

प्रोसेसर (Redmi A3x Processor Review) के तौर पर Redmi A3x फोन एंड्रॉयड 14 पर काम करता है। इस फोन में Unisoc T603 आक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, जो 1.8GHz क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

मैमोरी के लिए Redmi A3x को भारतीय बाजार में सिंगल मैमोरी वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है। ये मोबाइल 3GB RAM को सपोर्ट करता है, जिसके साथ 64GB Storage इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में मैमोरी कार्ड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।


Redmi A3x का कैमरा (Redmi A3x Camera Review) भी काफी तगड़ा है। फोटोग्राफी के लिए, Redmi A3x स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 8 मेगापिक्सल AI dual Camera सिस्टम मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ये फोन 5MP Front Camera को सपोर्ट करता है।

बैटरी (Redmi A3x Battery Review) के तौर पर Redmi A3x में बड़ी 5,000mAh Battery दी गई है। ये मोबाइल यूएसबी टाईप सी पोर्ट करता है, 10वॉट चार्जिंग स्पीड भी मिलती है।

Redmi A3x के अन्य फीचर्स की बात करें तो, सिक्योरिटी के लिए इस फोन में फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिए गए हैं। ये फोन 3.5mm हेडफोन जैक को भी सपोर्ट करता है। 

Redmi A3x की कीमत (Redmi A3x Price): 

Redmi A3x की कीमत (Redmi A3x Price in India) की बात करें तो इस फोन की कीमत करीब 6,999 रुपए है। ये कीमत 3GB RAM की है, जो 64GB Storage सपोर्ट करता है। ये फोन Aurora Green, Midnight Black और Moonlight White कलर में आता है। इस फोन की सेल ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के साथ साथ ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर भी अब शुरू हो गई है। 

Tags:    

Similar News