Redmi Pad SE 8.7 Review: तगड़े बैटरी बैकअप के साथ लॉन्च हुए ये दो टैबलेट, जानें Review

Redmi Pad SE Series Price: Redmi ने ग्लोबल मार्केट में अपने टैबलेट को लॉन्च कर दिया है।Redmi Pad SE 8.7 4G और Redmi Pad SE 8.7 को MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-08-23 06:00 GMT

Redmi Pad SE 8.7 

Redmi Pad SE Series Price: Redmi ने ग्लोबल मार्केट में अपने नए टैबलेट को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Redmi Pad SE 8.7 4G और Redmi Pad SE 8.7 को MediaTek Helio G85 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इन टैबलेट में 6GB तक रैम 128GB इनबिल्ट स्टोरेज USB टाइप-C पोर्ट और 6650mAh की बैटरी दी है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Redmi Pad SE Series के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में विस्तार से:

Redmi Pad SE 8.7 सीरीज की कीमत (Redmi Pad SE 8.7 Series Price):

Redmi Pad SE 8.7 सीरीज की कीमत (Redmi Pad SE 8.7 Series Price) की बात करें तो इस टैबलेट के बेसिक मॉडल यानी की कीमत GBP 119 यानी करीब 13,000 रुपए से शुरू होती है। वहीं Redmi Pad SE 8.7 4G की कीमत GBP 149 यानी करीब 16,000 रुपए तय की गई है। मॉडल ही ऑरोरा ग्रीन, ग्रेफाइट ग्रे और स्काई ब्लू कलर में लॉन्च हुआ है। हालांकि, भारत में इस टैबलेट के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।


Redmi Pad SE 8.7 सीरीज स्पेसिफिकेशन (Redmi Pad SE 8.7 Series Specifications):

Redmi Pad SE 8.7 सीरीज स्पेसिफिकेशन (Redmi Pad SE 8.7 Series Specifications) की बात करें तो डिस्प्ले के लिए Redmi Pad SE 8.7 के 4G वेरिएंट में 8.7-इंच HD+ (800x1,340 पिक्सल) LCD स्क्रीन मिलती है, जो रिफ्रेश रेट 90Hz और पीक ब्राइटनेस 600nits के साथ आता है। डिस्प्ले में लो ब्लू लाइट और फ्लिकर-फ्री परफॉर्मेंस के लिए TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन दिया गया है।

प्रोसेसर के तौर पर ये टैबलेट मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर पर काम करते हैं। ये टैबलेट 6GB तक रैम और 128GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो Redmi Pad SE 8.7 4G और Redmi Pad SE 8.7 में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

बैटरी के तौर पर Redmi Pad SE 8.7 4G और Redmi Pad SE 8.7 में 6,650mAh की बैटरी मिलती है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इन टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस सर्टिफिकेशन के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर, वाई-फाई 5 के अलावा ब्लूटूथ 5.3, FM रेडियो, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। Redmi Pad SE 8.7 4G 4G नेटवर्क को सपोर्ट के साथ आता है और इस टैबलेट में डुअल सिम सपोर्ट मिलता है। 

Tags:    

Similar News