Reliance Jio: जियो ने मारी बाजी, 4G डाउनलोडिंग के मामले में अव्वल, जाने एयरटेल और वीआई की रैंकिंग

Reliance Jio: टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए हमेशा नए ऑफर लाते रहते हैं। ऐसे मामलों में रिलायंस जियो (Reliance Jio) सबसे आगे निकलता दिख रहा है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shweta
Update:2021-06-16 15:30 IST

कॉन्सेप्ट फोटो (फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

Reliance Jio:  टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए हमेशा नए ऑफर लाते रहते हैं। ऐसे मामलों में रिलायंस जियो (Reliance Jio) सबसे आगे निकलता दिख रहा है। रिलायंस जियो के ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर आई है। जियो एक बार फिर से औसत 4G डाउनलोड स्पीड में अव्वल साबित हुआ है।

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा पिछले मई माह के आंकड़ों के मुताबिक जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 20.7 एमबीपीएस बताई गई है। पिछले माह यानी अप्रैल में रिलायंस जियो (Reliance Jio) की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 20.1 एमबीपीएस थी। पिछले कई सालों से रिलायंस जियो (Reliance Jio) डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में लगातार नंबर वन 4जी ऑपरेटर बना हुआ है। ट्राई(TRAI) के अनुसार मई महीने में भारती एयरटेल के डाउनलोडिंग प्रदर्शन में गिरावट मापी गई। एयरटेल की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड अप्रैल महीने के 5.0 एमबीपीएस के मुकाबले मई में 4.7 एमबीपीएस रही है। एयरटेल के मुकाबले रिलायंस जियो की डाउनलोड स्पीड चार गुना से भी अधिक रही है। भारती एयरटेल के लिए यह परेशानी का सबब है क्योंकि डाउनलोड स्पीड के मामले में वह तीसरे नंबर पर चला गया है।

वोडाफोन और आइडिया (Vodafone and Idea) सेल्युलर नेटवर्क ने अपने कारोबार का विलय कर लिया था और अब वे वोडाफोन-आइडिया के रूप में काम कर रहे हैं पर अप्रैल 2021 तक ट्राई दोनों के आकंड़े अलग अलग दिखाता था। यह पहला मौका है जब ट्राई ने दोनों कंपनियों के आंकड़े वीआई इंडिया के नाम से प्रकाशित किए हैं। वीआई इंडिया के पहली बार प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार मई माह में कंपनी की औसत डाउनलोड स्पीड 6.3 एमबीपीएस रिकॉर्ड की गई। वहीं अप्रैल माह में जब दोनों कंपनियों के आंकड़े अलग अलग प्रकाशित होते थे तब वोडाफोन की औसत डाउनलोड स्पीड 7.0 एमबीपीएस और आइडिया की 5.8 एमबीपीएस दर्ज की गई थी। रिलायंस जियो की डाउनलोड स्पीड वीआई इंडिया से 3 गुना से भी अधिक है।

मई माह में 6.3 एमबीपीएस स्पीड के साथ वीआई इंडिया औसत 4जी अपलोड स्पीड चार्ट में सबसे ऊपर रहा है। दूसरे स्थान पर रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने बाजी मारी। उसकी अपलोड स्पीड 4.2 एमबीपीएस रही है। एयरटेल की औसत 4जी अपलोड स्पीड के मामले में भी तीसरे नंबर पर रहा है। कंपनी की मई माह की औसत अपलोड स्पीड 3.6 एमबीपीएस दर्ज की गई है। इन आंकड़ों से हम अंदाजा लगा सकते हैं कि जियो की इंटरनेट स्पीड बाकी सर्विस प्रोवाइडर्स की अपेक्षा काफी अच्छी है। ट्राई (TRAI) द्वारा इंटरनेट औसत गति की माप माईस्पीड एप्लिकेशन की सहायता से एकत्र रियल टाइम आंकड़ों के आधार पर की जाती है।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News