Samsung Galaxy M35 5G Review: धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च, जानें Review

Samsung Galaxy M35 5G Price: सैमसंग ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy M35 5G को लॉन्च कर दिया है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-07-19 15:19 IST

Samsung Galaxy M35 5G

Samsung Galaxy M35 5G Review: सैमसंग ने अपने तगड़े फीचर्स वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy M35 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। ये फोन तीन कलर ऑप्शन में आता है। कंपनी ने इस फोन में Octa-core 5G प्रोसेसर Exynos 1380 चिपसेट दिया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Samsung Galaxy M35 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत के बारे में विस्तार से:

Samsung Galaxy M35 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Samsung Galaxy M35 5G Features)

Samsung Galaxy M35 5G के फीचर्स, रिव्यू और कीमत (Samsung Galaxy M35 5G Features, Review And Price) की बात करें तो ये फोन कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। प्रोसेसर की बात करें Samsung Galaxy M35 5G फोन को कंपनी Octa-core 5G प्रोसेसर Exynos 1380 चिपसेट के साथ लॉन्च की है। डिस्प्ले के लिए सैमसंग के इस नए फोन में 6.6 इंच की S-AMOLED डिस्प्ले, FHD+ रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। रैम और स्टोरेज की बात करें तो भारत में इस फोन को 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है।


Samsung Galaxy M35 5G का कैमरा काफी तगड़ा है। इस फोन में 50MP OIS मेन कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो Samsung Galaxy M35 5G को कंपनी ने 6,000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उतारा है। कंपनी ने इस फोन को 6000mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया है। ये फोन तीन कलर ऑप्शन डार्क ब्लू, लाइट ब्लू और ग्रे में लॉन्च हुआ है। 

Samsung Galaxy M35 5G की कीमत (Samsung Galaxy M35 5G Price)

Samsung Galaxy M35 5G की कीमत (Samsung Galaxy M35 5G Price) की बात करें तो इस फोन की शुरुआती कीमत भारत में 16,999 रुपए है। हालांकि, इस फोन पर कंपनी जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इस फोन को यूजर्स 15,999 रुपए में खरीद सकते हैं। अमेजन इस फोन पर भारी छूट दे रहा है। दरअसल इस फोन को अमेजन प्राइम डे सेल पर 1000 रुपए के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। अमेजन प्राइम डे सेल 20-21 जुलाई को लाइव होने वाली है।


Tags:    

Similar News