Samsung Galaxy S22 Ultra फोन पर भारी डिस्काउंट, ऐसे उठा सकते हैं ऑफर का लाभ

Samsung Galaxy S22 Ultra Price : Samsung अपने फ्लैगशिप Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन को भारी छूट के साथ बेच रहा है।

Written By :  Bishwajeet Kumar
Update:2022-09-19 13:47 IST

Samsung Galaxy S22 Ultra (Image Credit : Social Media)

Samsung Galaxy S22 Ultra Price In India : अगर आप लंबे वक्त से कोई प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो इस वक्त बिल्कुल सही मौका है। दरअसल दक्षिण कोरियाई तबीयत सैमसंग अपने फ्लैगशिप Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन को भारी डिस्काउंट ऑफर पर बेच रहा है ऐसे में आप इस स्मार्टफोन को काफी किफायती कीमत में खरीद सकते हैं। बता दें हाल ही में कंपनी ने 'Miss Out No Mo' सेल का शुरुआत किया है। इस सेल के तहत ही Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन पर Samsung 9,000 रुपये की भारी छूट दे रही है। आइए जानते हैं इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के डील और ऑफर्स के बारे में डिटेल जानकारी-

Samsung Galaxy S22 Ultra Price, Offers

Samsung ने Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन को 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज और 12GB RAM + 512GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट में लांच किया था। जिसकी कीमत क्रमशः क्रमशः 1,09,999 रुपये और 1,18,999 रुपये तय की गई है। ग्राहक स्मार्टफोन को बरगंडी, फैंटम ब्लैक, फैंटम व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। कंपनी के 'Miss Out No Mo' सेल के दौरान आप Galaxy S22 Ultra के 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट को 10,0,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, इसके 12GB RAM + 512GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट वाला मॉडल 10,9,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Samsung Galaxy S22 Ultra स्मार्टफोन को आप Samsung.com और Samsung Shop के जरिये खरीद सकते हैं। इसके आप प्रति माह 8,328 रुपये से शुरू होने वाली नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ उठा सकते हैं। साथी अगर आपके पास एचडीएफसी बैंक कार्ड है तो आप 5,000 रुपये तक का कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहक Galaxy Watch 4 को स्मार्टफोन के साथ 2,999 रुपये में भी प्राप्त कर सकते हैं।

Samsung Galaxy S22 Ultra Specifications

Samsung Galaxy S22 Ultra एक टिकाऊ और ले जाने में हल्का फोन है जिसका माप 163.3 मिमी x 77.9 मिमी x 8.9 मिमी और इसका वजन लगभग 229 ग्राम है। इसमें 6.8 इंच (17.27 सेमी) डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1440 x 3080 पिक्सल है। फोन पर मूवी देखने या गेम खेलने के दौरान या डिस्प्ले सेटअप आपको एक दमदार ग्राफिक एक्सपीरियंस देता है। परफॉर्मेंस के मामले में ये स्मार्टफोन काफी ज्यादा दमदार है, यह ऑक्टा-कोर (1x3.00 गीगाहर्ट्ज़ कोर्टेक्स-एक्स 2 और 3x2.40 गीगाहर्ट्ज़ कोर्टेक्स-ए 710 और 4x1.70 गीगाहर्ट्ज़ कोर्टेक्स-ए 510) से लैस Qualcomm SM8450 Snapdragon 8 Gen 1 द्वारा संचालित है जिसे 12GB तक RAM और 512GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इस हैवी प्रोसेसर के साथ आप बड़े ही आसानी से स्मार्टफोन में किसी भी एप्लीकेशन को रन करा सकते हैं, साथ ही मल्टीटास्किंग करने में भी आपको किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

Samsung Galaxy S22 Ultra हैंडसेट 40-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा को स्पोर्ट करता है इसके साथ आप काफी अच्छी क्वालिटी में सेल्फी क्लिक कर सकते हैं और वीडियो चैट भी कर सकते हैं। वहीं, स्मार्टफोन में रियर कैमरा सेटअप काफी दमदार है जिसमें, 108MP f/1.8 वाइड कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और क्रमशः 3X और 10X ऑप्टिकल जूम के साथ दो 10MP टेलीफोटो सेंसर शामिल हैं। इसके अलावा, स्मार्टफोन Android v12 पर चलता है जो आपको तेजी से अपडेट प्रदान करता है और 5000mAh की बैटरी के साथ पैक किया जाता है जो आपको मूवी देखने, गेम खेलने और एक बार फुल चार्ज करने पर लंबा बैकअप देती है। मोबाइल पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, हॉल सेंसर, लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।

Tags:    

Similar News