Samsung Galaxy Z Flip 6 FE: सस्ते दाम वाला फोल्डेबल स्मार्टफोन,जानें फीचर्स, लॉन्च डेट

Samsung Galaxy Z Flip 6 FE Price: सैमसंग अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को लेकर चर्चा में है। सैमसंग ने जुलाई महीने में Samsung Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 को लॉन्च किया था।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-11-13 15:32 IST

Samsung Galaxy Z Flip 6 FE Price: सैमसंग अपने अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज को लेकर चर्चा में है। सैमसंग ने जुलाई महीने में अपने सबसे एडवांस और पावरफुल फोल्डेबल फोन Samsung Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6 को लॉन्च किया था, जो क्रमश: 1,44,999 रुपए और 89,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर आते हैं। कंपनी जल्द ही कम कीमत वाला Foldable phone Galaxy Z Flip 6 FE स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है।

Samsung Galaxy Z Flip 6 FE के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (Samsung Galaxy Z Flip 6 FE Features, Specifications, Price And Launch Date):

Samsung Galaxy Z Flip 6 FE के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और लॉन्च डेट (Samsung Galaxy Z Flip 6 FE Features, Specifications, Price And Launch Date) की बात करें तो कंपनी अपकमिंग फ्लिप फोन को Exynos 2400 प्रोसेसर पर लॉन्च करने वाली है। इस मोबाइल को कंपनी Samsung Galaxy S25 series के बाद लॉन्च करने की तैयारी में है।

इस फोन में Samsung Exynos 2400 प्रोसेसर एक्सनोस 2400 सैमसंग मिलता है। ये फोन Deca-Core यानी 10-कोर प्रोसेसर से लैस है जो 1.95गीगाहर्ट्ज़ से लेकर 3.21गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। इस प्रोसेसर में चार 1.95GHz Cortex-A520 कोर, तीन 2.6GHz Cortex-A720 कोर, दो 2.9GHz Cortex-A720 कोर और एक 3.21GHz Cortex-X4 कोर शामिल दिए गए हैं।


Samsung Galaxy Z Flip 6 FE प्राइस की बात करें तो Galaxy Z Flip 6 की कीमत 89,999 रुपए में आता है तो वहीं Samsung Galaxy Z Flip 6 Fan Edition की कीमत 65,000 रुपए में लाया जा सकता है। इस फोन को कंपनी 40,000 रुपए से 50,000 रुपए तक की कीमत वाले ऊपरी मिड-रेंज फोन में ला सकती है। इस फोन को कंपनी 2025 में लॉन्च कर सकती है। हालांकि इस फोन की कीमत और लॉन्च डेट को लेकर कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 


Tags:    

Similar News