Mobile Hang: अगर बहुत ज्यादा हैंग हो रहा है फोन तो हो सकते हैं ये 4 कारण

Mobile Hang: मोबाइल हैंग होने का कई कारण है। फोन की मेमोरी का फुल होना या स्टोरेज कम होने के कारण फोन हैंग होता है। इसके अलावा भी कई कारण हो सकते हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-02-13 22:38 IST

Mobile Hang: अगर आपका मोबाइल बहुत ज्यादा हैंग होता है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। दरअसल आज के समय में हम सभी स्मार्टफोन पर निर्भर हो चुके हैं, बिल पेमेंट हो या फिर टिकट बुकिंग करना हर बड़े से छोटे काम के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अगर आपका मोबाइल काम करते समय ही बीच-बीच में दिक्कत करने लगे तो गुस्सा आना आम बात है। इसलिए अगर आप कुछ बातों का ध्यान दें तो फोन हैंग होने की समस्या से बचा जा सकता है। फोन की मेमोरी का फुल होना या स्टोरेज कम होने के कारण तो फोन हैंग होता ही है बल्कि इन सभी के अलावा कुछ अन्य कारण भी है जिससे फोन हैंग हो सकता है। तो आइए जानते हैं फोन हैंग होने का कारण क्या है: 

फोन हैंग होने का कारण (Mobile Hang Reasons): 

दरअसल कुछ मोबाइल ऐप्स खराब तरीके से कोड किए होते हैं या कुछ ऐप्स में बग होने के कारण फोन हैंग होता है। ऐसे में अगर आपने कोई नया ऐप मोबाइल में इंस्टॉल किया है जिसके बाद से फोन हैंग हो रहा तो उस ऐप को फोन से जल्दी से हटा दें।

कई बार सॉफ्टवेयर अपडेट करने पर बग आ जाता है। जिसके कारण फोन हैंग होने लगता है। ऐसे में अगर आपने भी फोन को अपडेट किया है तो ये भी एक कारण हो सकता है। कई बार ऐसा भी होता है कि, फोन का हार्डवेयर भी इसका कारण बन जाता है। अगर आपके फोन के किसी भी पार्ट में दिक्कत आ रही है तो भी फोन हैंग हो सकता है।


इसके अलावा कुछ ऐप को ओपन करते ही फोन कैशे फाइल्स बनाने लगता है, समय के साथ कैशे फाइल्स बढ़ती जाती हैं और फिर कुछ दिनों के बाद फोन में जब स्पेस कम हो जाता है तो फोन हैंग करने लगता है। इसलिए मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर ऐप्लिकेशन ऑप्शन में जाएं, फिर जिस भी ऐप के कैशे फाइल्स को क्लियर करना है उस ऐप के नाम पर क्लिक करें। इसके बाद आप स्टोरेज पर टैप करें और फिर यहां आपको कैशे फाइल्स को हटाने का ऑप्शन मिल जाएगा। आप यहां से क्लियर कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News