आसानी से मिलेगा सिम का मनचाहा VIP नंबर, मुफ्त में मिलेगी इस टेलीकॉम कंपनी की ये सुविधा

VIP Number: ऑनलाइन मध्यम से बुकिंग के बाद वीआईपी नंबर (VIP Number) मुफ्त में आवंटित करने के इस ऑफर की शुरुआत Vi (वोडाफोन आईडिया) ने की है।

Report :  Rajat Verma
Published By :  Vidushi Mishra
Update:2022-05-15 14:28 IST

vodafone idea (फोटो-सोशल मीडिया)

VIP Number: मोबाइल सिम नंबर के लिए वीआईपी नंबर अथवा लकी नंबर का चलन आज के समय में भी पहले की तरह जारी है। ऐसे में लोग अपनी मनपसंद का वीआईपी नंबर लेने के लिए कई तरकीबें लगाते नज़र आते हैं तथा साथ ही कुछ लोग इससे इतना प्रभावित होते हैं कि वीआईपी नंबर के लिए हजारों-लाखों रुपए तक खर्च करने को तैयार हो जाते हैं। लेकिन अब आपके लिए एक बेहद ही खास ऑफर निकलकर सामने आया है, इसके तहत अब आप अपना मनचाहा वीआईपी नंबर ऑनलाइन माध्यम से बुक कर सकते हैं और वो भी बिल्कुल मुफ्त! मुफ्त! मुफ्त!

ऑनलाइन मध्यम से बुकिंग के बाद वीआईपी नंबर (VIP Number) मुफ्त में आवंटित करने के इस ऑफर की शुरुआत Vi (वोडाफोन आईडिया) ने की है। वोडा-आईडिया Vodafone Idea(Vodafone Idea) ने यूज़र्स को अपने नेटवर्क से जोड़ने को लेकर एक नया और बेहतरीन उपाय खोज निकाला है। साथ वीआईपी नंबर बुक करने की यह सुविधा पूरी तरह से मुफ्त होने के साथ ही प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के सिम पर लागू होगी। मुफ्त ऑनलाइन बुकिंग के अलावा भी कोई अतिरिक्त शुल्क यूज़र्स द्वारा देय नहीं होगा।

Vi ने इस नई योजना की शुरुआत यूज़र्स को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए की है क्योंकि अक्सर अतिरिक्त पैसा खर्च करने के बावजूद यूजर को उनके मनपसंद का नंबर नहीं मिल पाता है और ऐसे में Vi की यह योजना इन यूज़र्स को अपनी ओर आकर्षित कर कंपनी का स्थायी यूजर बना सकती है।

आपतक ऐसे पहुंचेगा मनचाहा सिम नंबर

अपना मनचाहा वीआईपी वोडाफोन-आईडिया का नंबर बुक करने के लिए आपको सबसे पहले टेलीकॉम कंपनी Vi की आधिकारिक वेबसाइट https://www.myvi.in पर जाना होगा और वेबसाइट के होमपेज पर पहुंचने के बाद यूज़र्स को new connection के विकल्प पर क्लिक करना होगा। न्यू कनेक्शन का विकल्प चुनने के बाद आपसे प्रीपेड अथवा पोस्टपेड वीआईपी नंबर और आपका पता भरने का विकल्प पूछा जाएगा।

इन सभी उपर्युक्त जानकारियों को भरने के बाद प्लान और वीआईपी नम्बर का चयन करने के बाद आपके घर पर आपका वीआईपी नंबर पहुंचा दिया जाएगा। 

Tags:    

Similar News