Vivo V29e Launch: 50MP फ्रंट कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo V29e स्मार्टफोन, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

Vivo V29e Launch: Vivo V29e को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था, और स्मार्टफोन अब अंतरराष्ट्रीय लेवल पर लॉन्च हो गया है।;

Written By :  Anjali Soni
Update:2023-10-26 07:15 IST

Vivo V29e Launch(Photo-social media) 

Vivo V29e Launch: Vivo V29e को पिछले महीने भारत में लॉन्च किया गया था, और स्मार्टफोन अब अंतरराष्ट्रीय लेवल पर लॉन्च हो गया है। लेकिन यह भारतीय मॉडल के समान फीचर्स के साथ नहीं आता है। इसमें एक छोटा डिस्प्ले भी है। Vivo V29e को थाईलैंड और बांग्लादेश में आधिकारिक कर दिया गया है। चलिए इस फ़ोन की कीमत और फीचर्स पर नजर डालते हैं।

जाने Vivo V29e ग्लोबल वेरिएंट की कीमत

Vivo V29e को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है लेकिन इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। बांग्लादेश में स्मार्टफोन की कीमत BDT 36,999 (लगभग 28,000 रुपये) है। यह एकमात्र 8GB+256GB मॉडल के लिए है। अगर हम इसकी तुलना समान स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन वाले भारतीय मॉडल से करें तो यह लगभग समान है, जिसकी कीमत 28,999 रुपये है। Vivo V29e 8GB+128GB वैरिएंट की कीमत भारत में 26,999 रुपये है।

Full View

यहां देखें Vivo V29e ग्लोबल वैरिएंट के स्पेसिफिकेशन

स्क्रीन : वीवो वी29ई 5जी ग्लोबल मॉडल 2402 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले सपोर्ट करता है। बता दें कि इंडियन मॉडल में 6.78″ स्क्रीन दी गई है। यह एमोलेड डिस्प्ले है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। इस पर ​इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता है।

प्रोसेसिंग : इंटरनेशनल मार्केट में आया Vivo V29e 5G फोन भी 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 695 आक्टाकोर प्रोसेसर पर लॉन्च हुआ है। इस फोन में एंड्रॉयड 13 दिया गया है जो फनटचओएस 13 के साथ काम करता है।

बैक कैमरा : Vivo V29e ग्लोबल मॉडल में Smart Aura Light flash दी गई है जो इंडियन मॉडल में नहीं मिलती है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले 8 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस के साथ मिलकर काम करता है।

फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए वीवो वी29ई एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। बता दें कि इंडियन मॉडल का यह लेंस एफ/2.45 अपर्चर के साथ आता है।

बैटरी : वीवो वी29ई 5जी फोन ने ग्लोबल मार्केट में 4,800एमएएच बैटरी के साथ एंट्री ली है। वहीं हमारा इंडियन मॉडल 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इस मोबाइल फोन में 44वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

Tags:    

Similar News