Vivo V40e Price: धांसू फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, जानें Review और कीमत

Vivo V40e Price: वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V40e को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। ये फोन V40 सीरीज में आने वाला क्लासी लुक से लैस है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-09-26 17:59 IST

Vivo V40e Price, Vivo V40e Features, Vivo V40e Review, Vivo V40e Price in India, Vivo V40e Specs, Tech News, Technology 

Vivo V40e Price: वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo V40e को लॉन्च कर दिया है। इस फोन में यूजर्स को कई तगड़े फीचर्स मिलते हैं। ये फोन V40 सीरीज में आने वाला क्लासी लुक से लैस है। ये फोन 3D कर्व पैनल, 0.749cm पतली थिकनेस, एक्सटेंडेड तकनीक की मदद से 16GB तक रैम का पावर, डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट, 5500mAh की बड़ी बैटरी, 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है। इस फोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स काफी तगड़े हैं। तो ऐसे में आइए जानते हैं, Vivo V40e के फीचर्स, कीमत और रिव्यू के बारे में विस्तार से: 

Vivo V40e की कीमत उपलब्धता (Vivo V40e Price And Availability):

Vivo V40e की कीमत उपलब्धता (Vivo V40e Price And Availability) की बात करें तो Vivo V40e स्मार्टफोन इंडिया में दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हुआ है। इस फोन के 8GB रैम +128 जीबी स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपए और 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज की 30,999 रुपए है। इस फोन को ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट, ब्रांड की वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है। लॉन्च ऑफर्स के तहत कंपनी यूजर्स को बैंक ऑफर के तहत HDFC और SBI कार्ड्स पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट या 10 प्रतिशत एक्सचेंज बोनस दे रही है। 6 महीने तक की नो कॉस्ट EMI का विकल्प भी यूजर्स को मिल रहा है।


Vivo V40e के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Vivo V40e Features, Price And Review):

Vivo V40e के फीचर्स, कीमत और रिव्यू (Vivo V40e Features, Price And Review) की बात करें तो Vivo V40e का डिजाइन शानदार है। Vivo V40e 5G के बैक पैनल पर ओवल शेप का कैमरा माड्यूल और इसके बाजू में एलईडी फ्लैश मिलता है। इस फोन में ऑरा लाइट LED भी लगी है। इस फोन के फ्रंट में 3D कर्व डिजाइन miltiदेखने को मिल रहा है। कंपनी ने vivo V40e रॉयल ब्रोंज और मिंट ग्रीन जैसे दो विकल्प में लॉन्च की है। 

Vivo V40e के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डिस्प्ले के लिए Vivo V40e स्मार्टफोन में 6.77 इंच का बड़ा 3D कर्व एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इस फोन की स्क्रीन पर 120Hz रिफ्रेश रेट, 1.07 बिलियन ट्रू कलर, 2392 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 93.3 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के अलावा 8,000,000:1 कंट्रास्ट रेश्यो, P3 कलर गमट और एचडीआर 10 प्लस सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही ब्रांड ने एसजीएस लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी दिया है। जिससे ग्राहकों की आंखो पर ब्लू लाइट का खराब प्रभाव न हो।

चिपसेट की बात करें तो इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट लगाया गया है। इसमें चार नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना प्रोसेसर है। जो 2.5GHz तक की क्लॉक स्पीड देता है। स्टोरेज और रैम के लिए इस फोन को कंपनी द्वारा दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है जिसमें 8GB रैम +128 जीबी स्टोरेज और 8GB रैम +256 जीबी स्टोरेज शामिल है। इस फोन में 8GB एक्सटेंडेड रैम का सपोर्ट मिलता है। जिसकी मदद से 16GB तक का पावर इस्तेमाल हो सकता है।

कैमरा की बात करें तो इस डिवाइस के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप LED और ऑरा लाइट के के अलावा इसके रियर सेटअप में OIS + EIS के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी प्रोफेशनल नाइट पोर्ट्रेट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलता है। ये फोन AI पोर्ट्रेट सूट, AI इरेजर और AI फोटो एन्हांसर के साथ अल्ट्रा-स्टेबल 4K वीडियो के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के इस फोन में 50 मेगापिक्सल का आई AF ग्रुप सेल्फी कैमरा मिलता है। बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो इस फोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। ये फोन 98 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देता है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो vivo V40e स्मार्टफोन में पानी और धूल से बचाव के लिए IP64 रेटिंग, इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, 5G, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.4 जैसे कई फीचर्स से दिए गए हैं। ओएस की बात करें तो V40e स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 14 आधारित फन टच ओएस 14 पर बेस्ड है। 

Tags:    

Similar News