WhatsApp लेकर आया शानदार फीचर, पहली बार मिलेगी यूजर्स को ये खास सुविधा
Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए अक्सर समय समय पर खास फीचर लाता रहता है। हाल ही में Whatsapp अपने यूजर्स के लिए नया फीचर पेश किया है, जो चैट से जुड़ा है।
Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए अक्सर समय समय पर खास फीचर लाता रहता है। हाल ही में Whatsapp अपने यूजर्स के लिए नया फीचर पेश किया है, जो चैट से जुड़ा है। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स को चैट से जुड़ी खास सुविधा मिलेगी। ऐसे में आइए जानते हैं Whatsapp के इस नए फीचर के बारे में विस्तार से:
Whatsapp लेकर आया Chat से जुड़ी खास सुविधा
कंपनी ने हाल ही में यूजर्स के लिए वॉट्सऐप पर फेवरेट्स का ऑप्शन ऐड किया है। ये फीचर यूजर को उनके फेवरेट कॉन्टैक्स्ट एक अलग टैब में रखने की सुविधा देना वाला है। कंपनी का कहना है कि, यूजर्स अपने फेवरेट फिल्टर के साथ उन चैट्स को एक अलग टैब में रख सकते हैं जो वॉट्सऐप यूजर के लिए काम आते हैं। ऐसे में कॉनटैक्ट्स जो यूजर्स के लिए जरूरी हैं, उन्हें वॉट्सऐप चैट की लिस्ट में खोजने की जरूरत भी नहीं होने वाली है। ऐसे कॉन्टैक्ट्स ऐप वॉट्सऐप पर अलग से नजर आने वाले हैं। इस फीचर का इस्तेमाल करना काफी आसान है।
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को अपना वॉट्सऐप ओपन करना होगा।
अब ऐप ओपन होते ही All, Unread, Favourites, इसके बाद यूजर्स को Groups चार टैब नजर आने वाले हैं।
क्लिक करते ही Favourites पर टैप करना होगा।
अब यूजर्स को Add To Favourites पर टैप करना होगा।
अब इसके बाद कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट में से अपने जरूरी और खास लोगों को यूजर्स चुन सकते हैं।
इसके बाद फिर ग्रीन कलर में नजर आ रहे राइट सिंबल वाले बटन पर टैप करना होगा।
बता दें कि, दूसरे कॉन्टैक्स्ट को ऐड करने के लिए Manage Favourites पर टैप करना होगा।
फिर इसके बाद Add Favourites से नए कॉन्टैक्ट्स को लिस्ट में ऐड भी कर सकते हैं। इस फीचर से यूजर्स को बहुत राहत मिलने वाली है।