X पर आ रहा शानदार फीचर, अब जमकर कर सकते हैं कमाई
X New Feature: Elon Musk अक्सर समय समय पर नए फीचर्स और अपडेट को पेश करते रहते हैं। जल्द ही X पर पूरी मूवी और टीवी सीरीज को अपने प्लेटफॉर्म पर अब शेयर कर सकते हैं।
X New Feature: सोशल मीडिया प्लेटफार्म X जल्द ही अपने यूजर्स के लिए नया फीचर ला रहा है। जिससे जमकर कमाई की जा सकती है। Elon Musk अक्सर समय समय पर नए फीचर्स और अपडेट को पेश करते रहते हैं। दरअसल अब मस्क ने अपने पोस्ट में बताया कि, यूजर पूरी मूवी और टीवी सीरीज को अपने प्लेटफॉर्म पर अब शेयर कर सकते हैं। साथ ही मस्क ने ये बताया कि, वे AI ऑडियंस नाम के एक फीचर को पेश करने वाले हैं।
X ला रहा है शानदार फीचर
दरअसल एलन मस्क ने हाल ही में X के अपकमिंग फीचर के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, सब्सक्राइब करने वाले यूजर अब प्लेटफॉर्म पर फिल्में, टीवी सीरीज या पॉडकास्ट भी पोस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स अब मॉनिटाइजेशन के जरिए भी पैसा कमा सकते हैं। स्ट्रीमिंग सेवा पैशनफ्लिक्स की सह-संस्थापक और अपनी बहन टोस्का को जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि यूजर अब अपनी फुल लेंथ की फिल्में एक्स पर पोस्ट कर सकते हैं।
यूजर्स अब X पर फिल्में, टीवी सीरीज या पॉडकास्ट आसानी से पोस्ट कर सकते हैं और सब्सक्रिप्शन चालू करके कमाई भी कर सकते हैं। दरअसल एक यूजर ने X पर सुझाव देते हुए कहा कि, एक्स को उन्हें फिल्में पोस्ट करने देनी चाहिए और वन टाइम फी लेना चाहिए। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि, इस तरह लोग बिना सब्सक्रिप्शन खरीदें ही फिल्म खरीद सकते हैं और एक्स एक मूवी प्लेटफॉर्म बन जाएगा।
हालांकि, इस बीच, एलन एलन ने अपने फॉलोवर्स को ये जानकारी देते हुए कहा कि 'AI ऑडियंस' सुविधा जल्द ही X पर आ रही है। इससे यूजर्स भी अपने एड के लिए टारगेट ऑडियंस का शॉर्ट में एक्सप्लेन करें और हमारे AI सिस्टम, कुछ सेकंडों में ही लोगों टारगेट करने के लिए एक्स यूजर्स का एक पूल तैयार करेंगे। इस फीचर से यूजर्स को बड़ा फायदा होगा। वहीं X पर और भी कई फीचर मिलने वाले हैं।