Xiaomi 13 Series Launch Date: 11 दिसंबर को होगा Xiaomi 13 लॉन्च, नई लॉन्च तिथि आई सामने, जाने वजह

Xiaomi 13 Series Price and Specifications: इसके फीचर्स का खुलासा कंपनी ने खुद ही बताया था, कि इस फ़ोन में आपको Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट की स्मूथ परफॉरमेंस मिलने वाली है।

Written By :  Anjali Soni
Update:2022-12-08 18:08 IST

Xiaomi 13 Series Price and Specifications (photo-internet)

Xiaomi 13 Series Price and Specifications: श्याओमी13 ने कुछ समय पहले लॉन्च करने की तिथि 1 दिसंबर 2022 बताई थी, जिसमें Xiaomi 13 फ्लैगशिप सीरीज़ लॉन्च होने वाले थे। आज Xiaomi ने इस लॉन्च इवेंट की नयी तारीख़ की घोषणा कर दी है। कंपनी ने आखिरकार एक नई लॉन्च तिथि निर्धारित की, जो 11 दिसंबर है। रविवार के लिए निर्धारित यह कार्यक्रम चीन में शाम 7 बजे शुरू होगा। Xiaomi 13 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 चिपसेट द्वारा संचालित एक काफी कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप होगा। इसमें फ्लैट साइड और बिना कर्व वाला एक पैनल होगा, और हम रेंडर पर देख सकते हैं कि रंग विकल्पों में से एक ब्लू लेदर होगा।

Xiaomi 13 स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

इसके फीचर्स का खुलासा कंपनी ने खुद ही बताया था, कि इस फ़ोन में आपको Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट की स्मूथ परफॉरमेंस मिलने वाली है। इसके अलावा चीनी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म Weibo पर Xiaomi 13 Pro की कुछ तस्वीरें भी सामने आयी हैं और इन तस्वीरों के अनुसार इन स्मार्टफोनों में Leica के कैमरे होंगे। फ़ोन की झलक में ये भी दिखा है, कि Xiaomi 13 प्रो में एक समान कैमरा संरेखण होगा लेकिन दृष्टि में कोई पेरिस्कोप लेंस नहीं होगा; प्रो सीरीज़ को कभी एक नहीं मिला। हालाँकि, मुख्य 50 एमपी कैमरा में 1" सेंसर होगा, जिसे Xiaomi 12S Ultra में पेश किया गया है। इस फ़ोन का कैमरा सबसे पसंदीदा कैमरा में से एक होने वाला है।

Full View

कंपनी ने अभी तक MIUI 14 के बारे में ज्यादा जानकरी नहीं बताई है, कुछ लीक जानकरी से ये सामने आया है। LTPO पैनल का इस्तेमाल भी कर सकती है। ये डिस्प्ले 1920Hz PWM सपोर्ट के साथ आ सकती है और इस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी होने वाला है और भी जानकरी सामने आई है जैसे नेटिव गैलरी ऐप में टेक्स्ट रिकग्निशन जैसे नए फीचर्स का पता चला है। इसे देख कर आपको भी 11 दिसंबर का बेसब्री से इंतज़ार होने वाला है। क्योंकि जो आएगा वह बहुत ही कमाल है।

Tags:    

Similar News