Suchindram Temple: सुचिन्द्रम मंदिर तमिलनाडु
Suchindram Temple:100 वर्ष पुराना भगवान शिव का महासदाशिव रूप जो भगवान शिव का सर्वोच्च और सबसे शक्तिशाली रूप है
Report : Kanchan Singh
Update:2024-05-22 15:05 IST
Suchindram Temple: 1100 वर्ष पुराना भगवान शिव का महासदाशिव रूप जो भगवान शिव का सर्वोच्च और सबसे शक्तिशाली रूप है।भारत के वामपंथी इतिहासकार हमारे मंदिरो के पीछे की जिस टेक्नोलॉजी को समझ नहीं पाते उसे "छेनी-हथौड़ी" से निर्मित घोषित कर देते हैं । अब आप ही तय कीजिये क्या यह नक्काशी छेनी हथौड़ी से सम्भव है ?क्या कोई इस मंदिर पर बनी देवताओं के मूर्तियों की संख्या गिन कर बता सकता है ? नहीं न ।
यह केवल मंदिर का 25 फ़ीसदी हिस्सा है । सोचिये मूर्तियों की जिन संख्याओं को हम गिन नहीं सकते । उसे हमारे पूर्वजों ने सदियों पहले कैसे बनाया होगा। लेकिन सोची समझी साजिशों के तहत हमे हमारी सभ्यता भुलाने पर मजबूर किया गया है। आएये अपनी सभ्यता को जानते है और उसे पुनर्जीवित करते है।