क्रोध से होता है जब आपका नुकसान तो क्यों नहीं अपनाते ये वास्तु ज्ञान

Update: 2017-03-21 08:02 GMT

लखनऊ: ज्यादातर लोगों को बात बात पर गुस्सा आ जाता है। गुस्सा होना इंसान की बहुत बड़ी कमजोरी है। जब दिमाग पर गुस्सा सवार होता है तो इंसान अच्छा और बुरा सब भूल जाता है। कि वो जो करने जा रहा है सही है या गलत। क्रोध इंसान की प्रगति का बड़ा बाधक है। अपने गुस्से की वजह से इंसान बड़े-बड़े नुकसान कर डालता है। क्रोध के कारण उसकी सामाजिक क्षति तो होती ही है वो रिश्तों और पैसों से भी हाथ धो बैठता है। क्रोध को शांत करने के लिए वास्तुशास्त्र में भी कुछ उपाय दिए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने क्रोध को नियंत्रित कर सकते हैं।

आगे...

सूर्य को चढ़ाएं जल

वास्तुशास्त्र के अनुसार क्रोध को शांत रखने के लिए रोज सूर्य भगवान को जल अर्पित चढ़ाएं। इससे मन में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और गुस्सा जैसी नकारात्मक ऊर्जा आपसे दूर रहती है।

आगे...

लाल रंग ना हो

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में लाल रंग का इस्तेमाल ना करें, घर में ना तो पेंट लाल हो और ना ही चादरें और पर्दे लाल रंग के हों।

आगे...

गंदगी का अंबार ना हो

वास्तुशास्त्र के अनुसार अपने घर के किसी भी कोने में गंदगी ना रखें क्योंकि गंदगी गुस्से का कारक है। उसको उकसाती है।

आगे...

शाम को दीपक जलाएं

पूर्व दिशा में कोई भारी सामान ना रखें। शाम होते ही घर में धूप बत्ती या अगरबत्ती को जलायें।

Tags:    

Similar News