जयपुर: अगर आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं। किसी शुभ काम के लिए यात्रा कर रहे हैं और काम में सफलता की कामना भी मन में हैं। ज्योतिष के अनुसार अगर यात्रा के दौरान कुछ नियमों का पालन किया गया तो निश्चित ही उस यात्रा से काम में सफलता मिलती है। ज्योतिष के अनुसार यात्रा करने से पहले यह जानना जरूरी है कि किस दिशा में किस दिन यात्रा करना ठीक रहता है। आपको बता रहे हैं यात्रा से जुड़े कुछ ऐसे ही नियम जिन्हें अपनाने से यात्रा शुभ होती है।
यह भी पढ़ें...मंगल करेगा बेडरूम में अमंगल, डालेगा पति-पत्नी के रोमांस में खलल
ज्योतिषियों के अनुसार शनि और सोमवार को पूर्व दिशा में यात्रा न ही करें तो बेहतर होता है। मंगलवार: ज्योतिष के अनुसार मंगलवार को उत्तर दिशा में यात्रा करना ठीक नहीं माना गया है।
बुधवार: इस दिन उत्तर दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए। बुधवार को इस दिशा में यात्रा करने से काम सफल नहीं होता और यात्रा में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
गुरुवार के दिन अगर दक्षिण दिशा में कहीं जरूरी काम से जाना हो तो उसे बाद के लिए तय करना ही अच्छा रहता है। ज्योतिष की मानें तो शुक्रवार और रविवार को पश्चिम दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए।