लखनऊ: ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि जीवन में चीजों की कमी, सुख-सुविधाओं की कमी होने के पीछे शुक्र ग्रह का कमजोर होना कारण है। शुक्र दुष्प्रभावित हो तो भौतिक अभावों का सामना करना पड़ता है। शुक्र ग्रह और इत्र का गहरा संबंध है, इससे जुड़े उपाय करने से आर्थिक परेशानी दूर होती है। समाज में मान-सम्मान बढ़ता है और स्वास्थ्य से संबंधित बहुत सारे लाभ होते है।
आगे...प्रतिदिन घर से निकलने वक्त अपनी नाभि में चंदन या गुलाब का इत्र लगाएं इससे संपन्नता और वैभव बढ़ता है।वहीं चंदन व मोगरे का इत्र नाभि में लगाने से माइग्रेन, सिरदर्द, क्रोध और नींद से संबंधित समस्याएं दूर हो जाती हैं।
आगे...हाथ के नाखुनों पर इत्र लगाने से पेट संबंधित रोगों से निजात मिलती है।धन वृद्धि के लिए तिजोरी के पास सुगंधित दृव्य या इत्र, परफ्यूम आदि नहीं रखने चाहिए।