चल रहा है बुधादित्य योग, इन राशियों पर पड़ेगा लाभकारी प्रभाव

Update:2017-10-09 12:36 IST

जयपुर: कन्या राशि में बना है बुध-आदित्य योग। यह ज्योतिष योग है जो एक ही राशि में बुध ग्रह और सूर्य ग्रह (जिन्हें आदित्य देव भी कहा जाता है), दोनों की एक ही समय पर हुई उपस्थिति के कारण बनता है। ज्योतिष की दृष्टि से सूर्य और बुध दोनों ही शुभ ग्रह हैं और इनका एक ही राशि में एक समय पर होना एक शुभ माना जाता है। यह अमूमन सभी के लिए शुभ फल लाता है, बुधादित्य योग 4 राशियों के लिए बेहद लाभकारी समय लाया है। पिछले कुछ समय से सूर्य ग्रह पहले से ही कन्या राशि में बने हुए थे, 27 सितंबर 2017 की आधी रात 12 बजकर 37 मिनट पर बुध ग्रह भी कन्या राशि में प्रवेश करके बुधादित्य योग बनाया है। यह योग 13 अक्टूबर तक बना रहेगा जिसके बाद बुध ग्रह राशि परिवर्तित कर तुला राशि में प्रवेश कर जाएंगे।

यह भी पढ़ें....त्योहार के सीजन में इन आभूषणों का रहेगा रुझान, आप भी जरूर करें ट्राई

मेष राशि आपके लिए आने वाले दिन उत्साह और नए अवसर को लेकर आएंगे। हालांकि सप्ताह की शुरुआत में ही आपकी कुंडली में शनि-चंद्र के अष्टम भाव में होने से विष योग का निर्माण हो रहा है किंतु यह आपको अधिक क्षति नहीं पहुंचाएगा। बुधादित्य योग के आपकी कुंडली में एक्टिव होते ही आपको कॅरियर-व्यवसाय में लाभ होगा। कोई रुका हुआ प्रमोशन भी पारित हो सकता है इस दौरान। इसके अलावा ऑफिस में आपकी इमेज में सुधार आएगा। आप अपने प्रतिद्वंदियों पर भारी पड़ेंगे। हो सकता है कि आपके नए दुश्मन भी बनें लेकिन वे आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे।

कर्क राशि अगर आपकी राशि कर्क है तो इस बार लगने वाला बुधादित्य योग आपको पराक्रमी बनाएगा। सप्ताह की शुरुआत आपके लिए बेहतरीन रहेगी, सप्ताह के मध्य का समय और भी अधिक फलदायी होगा। इस दौरान चंद्रमा आपकी कुंडली के छठे भाव में गोचर करेंगे जो आपको शत्रु पर हावी होने का बल प्रदान करेगा। बुधादित्य योग के प्रभाव से आपको ऑफिस में नए अवसर मिलेंगे, केवल आपको उन्हें समय से समझकर अपनी ओर खींचना होगा। बुध के प्रभाव से आपकी वाणी में भी सुधार आएगा जो आपके रिश्तों को सुगम बनाएगा।

यह भी पढ़ें....रहेगा घर-आंगन में खुशियों का माहौल, दीवाली में अगर रखेंगे इन बातों का ख्याल

वृश्चिक राशि बुधादित्य योग पूरी तरह से आपको व्यवसाय में लाभ दिलाने वाला होगा। आपको इस सप्ताह कोई बड़ा मुनाफा हो सकता है। हालांकि यह सप्ताह आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव ला सकता है, लेकिन सावधानी बरतेंगे तो आप बच सकते हैं।

मकर राशि 27 सितंबर को लगने वाला बुधादित्य योग मकर राशि के जातकों के लिए भी लाभकारी होगा। सप्ताह के शुरुआत में चंद्रमा और शनि के आपकी राशि में आने से आपको सेहत संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं लेकिन चंद्रमा के जल्द ही राशि बदलने से यह असर खत्म हो जाएगा। बुधादित्य योग आपके भाग्य को तेज़ बनाएगा, आप यकीन भी नहीं कर पाएंगे इतने अवसर प्राप्त होंगे आपको। इस दौरान लक्ष्मी आपके ऊपर मेहरबान रहेंगे लेकिन साथ ही आपके खर्चे भी बढ़ेंगे।

Tags:    

Similar News