बुध ग्रह का वृषभ राशि में गोचर, बुधादित्य योग से कई राशियों चमकेगी किस्मत
जयपुर: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुध ग्रह का वृषभ राशि में परिवर्तन हुआ है। ज्योतिष के अनुसार बुध का यह गोचर बुधादित्य योग का निर्माण कर रहा है।इसलिए बुध का यह गोचर विशेष महत्व का है। बुध का यह राशि परिवर्तन 27 मई 2018 (रविवार) को हुआ। बुध इस स्थिति में 10 जून तक रहेंगे। बुध ग्रह बुद्धि का कारक माना जाता है। बुध का यह गोचर कुल 8 राशियों के लिए करियर से लेकर नौकरी-व्यापार में हर प्रकार से सफलता दिलाएगा।
मेष बुध का गोचर आपकी राशि के दूसरे भाव में हुआ है। इस गोचार आपके बोलने की क्षमता को और अधिक निखारेगा। इया गोचर के दौरान आपकी संवाद क्षमता बेहतर होगी। जिस कारण आपको अपने कार्यक्षेत्र में कई प्रकार के लाभ दिलाएगा। गोचर की पूरी अवधि में आपको क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा। स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी पैदा होगी। इस दौरान आपको बिल्कुल सावधान रहना होगा।