PHOTOS: लखनऊ में छठ पर्व की तैयारी पूरी, फल, सूप से गुलजार हुआ बाजार

Update:2016-11-05 11:59 IST

 

लखनऊ : सूर्योपासना और आस्था का बड़ा प्रकृति पर्व पूर्वांचल का बड़ा त्योहार है। बिहार-झारखंड से निकल कर यह पर्व अब अपनी वैश्विक पहचान बनाने लगा है। वैसे तो ये त्योहार मुख्यत: बिहार का है। लेकिन अब हर जगह के लोग इस पर्व के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हैं। मनाया जानेवाला यह लोकपर्व अब वैश्विक पहचान बनाने लगा है। बिहार में जितनी धूमधाम से छठ मनाया जाता है उतना ही धूम पड़ोसी राज्य यूपी में देखने को मिलता है। राजधानी लखनऊ में भी छठ को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। आप फोटो में भी देख सकते हैं कि छठ से कुछ दिन पहले ही घाटों की साफ-सफाई कर दी गई है।

आगे की स्लाइड्स में देखें गोमती नदी के किनारे छठ की तैयारी की फोटोज...

आगे की स्लाइड्स में देखें गोमती नदी का तट पर सफाई करते कर्मियों की फोटो...

आगे की स्लाइड्स में देखें घाटों का निरीक्षण करते लोग....

आगे की स्लाइड्स में देखें घाट पर खुद की छठ की वेदी बनाते छठव्रती की फोटो...

आगे की स्लाइड्स में देखे छठ बाजार की रौनक....

आगे की स्लाइड्स मेंं देखें सूप,सपेला,फल से पटा बाजार...

आगे की स्लाइड्स में देखें सूप खरीदते छठ व्रती...

आगे की स्लाइड्स में देखें सूप खरीदते छठ व्रती...

आगे की स्लाइड्स में देखें फल खरीदते छठ व्रती...

Tags:    

Similar News