सिर पर रहेगा मां लक्ष्मी का हाथ, पीले चावल के इतने दानों से दूर होगा धन का अभाव

Update: 2017-01-10 09:02 GMT

लखनऊ: भगवान की पूजा में धूप, बत्ती, फूल और अक्षत का बहुत महत्व होता है। खासतौर पर अक्षत में पीले चावल का इस्तेमाल किया जाता है। शास्त्रों के अनुसार पूजन में पीले चावल चढ़ाने से देवी-देवताओं की कृपा बहुत ही जल्द मिलती है। किसी भी देवी-देवता के आह्वान के लिए चावल को पीला किया जाता है। धन संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए ज्योतिष में चावल के उपाय बताए गए हैं।

आगे पढ़ें चावल के दानों का कमाल...

सुबह स्नान कर लाल रंग का कोई भी रेशमी कपड़ा ले आएं। अब इस लाल कपड़े में पीले चावल के 21 अखंडित दाने रखें। अब इसमें गांठ लगा लें। इसके बाद माता लक्ष्मी की पूरी विधि-विधान से पूजा करें। पूजा करने के बाद इसे अपने पर्स में रख लें। इससे आपके ऊपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन संबंधी परेशानियां दूर होने लगती है।

Tags:    

Similar News