PHOTOS: सेल्फी के साथ की भक्तों ने गणपति बप्पा की विदाई

Update: 2016-09-16 08:16 GMT

लखनऊ: गणपति बप्पा मोरया' के जयकारों के साथ गुरुवार को विघ्नहर्ता गणपति का विसर्जन किया गया। विसर्जन से पहले घर, कार्यालय और पंडालों में स्थापित गणपति का विधिवित पूजन किया गया। पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने शहर में रंग गुलाल उड़ेलकर गणपति की शोभा यात्रा निकाली। श्रद्धालुओं ने अगले साल जल्दी आने की कामना कर गोमती नदी में विसर्जन कर दिया।

 

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज गणेश विसर्जन के...

भक्तों ने गणेश को विसर्जित तो किया , उससे पहले भगवान गणेश के साथ सेल्फी भी ली। शहर में भक्त 'गणपति बप्पा मोरया' और अगले साल जल्दी आने की कामना करते हुए ढोल-नगाड़ों की धुन पर नाचते-गाते बप्पा को अंतिम विदाई देते दिखे । विसर्जन के लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।

गुरुवार सुबह से शुरू हुआ यह विसर्जन शुक्रवार सुबह तक चला । गणेश मूर्तियों के अंतिम दिन विसर्जन के लिए नगर निगम, पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह जरूरी इंतजाम किए हैं। लखनऊ में हजरतगंज, अमीनाबाद , जानकीपुरम और गोमती नगर आदि प्रमुख जगहों पर सारी व्यवस्थाएं की गई हैं।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज गणेश विसर्जन के...

भारी भरकम चमकते दमकते पंडालो में दस दिन तक चलने वाली पूजा अर्चना का दौर गली मोहल्लों में सजे पंडाल के साथ गणपति विसर्जन अपने आखिरी दौर पर है। गणपति बप्पा मौर्या , मंगल मूर्ति मौर्या ये वही नारे है जो लखनऊ की गलियों में बच्चे-बच्चे की जुबान पर है। कहते हैं की गणेश भगवान को मनौतियो का राजा माना गया है जो गणेश चतुर्थी के मौके अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करने उनके बीच आते हैं इसीलिए हर बार की तरह इस बार भी राजधानीवासियों ने गणेश भगवान को गोमती नदी में विसर्जित करते हुए उनसे जल्द वापस आने की कामना की।

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज गणेश विसर्जन के...

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज गणेश विसर्जन के...

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज गणेश विसर्जन के...

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज गणेश विसर्जन के...

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज गणेश विसर्जन के...

आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज गणेश विसर्जन के...

Tags:    

Similar News